ख़बरसार उत्तराखंड

पदोन्नति परीक्षा समर्थक मंच को मिला समर्थन, 2 अक्टूबर को रक्तदान व उपवास

promotion exam support platform
Written by Subodh Bhatt

promotion exam support platform

देहरादून। सीमित विभागीय प्रधानाचार्य पदोन्नति परीक्षा समर्थक मंच को अब विधायकों का बहुमत समर्थन प्राप्त हो गया है। मंच से जुड़े पदाधिकारियों ने बताया कि प्रदेश के 30 विधायकों ने मुख्यमंत्री को समर्थन पत्र भेजकर परीक्षा आयोजित करने की मांग का समर्थन किया है।

https://harshitatimes.com/wp-content/uploads/2025/10/MLA-Letter.pdf

मंच ने घोषणा की है कि मंच ने घोषणा की है कि 2 अक्टूबर को शिक्षक पदोन्नति परीक्षा के समर्थन में रक्तदान करेंगे और एक घंटे का उपवास रखेंगे। शिक्षक इस दौरान फोटो सोशल मीडिया पर साझा करेंगे ताकि अभियान को व्यापक जनसमर्थन मिल सके।

प्रदेश संयोजक बृजेश पंवार ने कहा कि गांधी मूल्यों के प्रति आस्था प्रकट करते हुए यह सांकेतिक उपवास रखा जा रहा है। मंच का मानना है कि प्रधानाचार्य पदोन्नति परीक्षा राज्य के शिक्षा जगत के हित में है और इसे शीघ्र संपन्न कराया जाना चाहिए।

promotion exam support platform
promotion exam support platform

प्रदेश महासचिव डॉ. कमलेश कुमार मिश्र ने विभाग को चेतावनी दी कि यदि पदोन्नति परीक्षा किसी कारण निरस्त की जाती है तो 9 अक्टूबर को शिक्षा मंत्री के आवास का घेराव किया जाएगा। उन्होंने बताया कि अब तक 15,000 शिक्षकों में से 7,000 से अधिक शिक्षक परीक्षा के लिए आवेदन कर चुके हैं।

मंच ने 5 अक्टूबर को श्रीनगर में प्रस्तावित प्रदर्शन कार्यक्रम को उच्च न्यायालय में 7 अक्टूबर को आने वाले फैसले तक स्थगित कर दिया है। मंच का कहना है कि अदालत के निर्णय के बाद आगे की रणनीति घोषित की जाएगी।

बैठक में प्रदेश अध्यक्ष दिनेश चंद्र पांडे सहित आकाश चौहान, अनिल राणा, प्रियंका सिंह, अमिता सिंह, योगेंद्र सिंह नेगी, जयेंद्र सिंह, नरेंद्र सिंह बिष्ट, दीनदयाल सिंह बिष्ट, राहुल महर, चंडी प्रसाद, राकेश उनियाल, राहुल लिंगवाल, महेश्वर प्रसाद उनियाल, डॉ. जसवंत लाल, जवाहर मुकेश, द्वारिका प्रसाद पुरोहित, भूपेंद्र सिंह, आनंद गंगवार, बबीता पुरोहित सहित 50 से अधिक शिक्षकों ने प्रतिभाग किया। कार्यक्रम का संचालन डॉ. कमलेश कुमार मिश्र ने किया।

About the author

Subodh Bhatt

Leave a Comment