DPL-4.0 launched
देहरादून। डिपार्टमेंट क्रिकेट डेवलपमेंट कमेटी ऑफ उत्तराखण्ड (DCDCU) ने प्रेस क्लब, देहरादून में प्रेसवार्ता कर डीपीएल-04 की घोषणा की। प्रतियोगिता की शुरुआत 01 अक्टूबर को मैत्री मैच से होगी। इस बार का संस्करण पूरी तरह जलवायु परिवर्तन और वृक्षारोपण थीम पर आधारित रहेगा।
अध्यक्ष राकेश जोशी ने बताया कि इस वर्ष डीपीएल-04 में केवल 08 टीमों को भागीदारी की अनुमति दी जाएगी, जिनका चयन फर्स्ट कम-फर्स्ट टेक के आधार पर होगा। प्रतियोगिता में कुल 33 मैच खेले जाएंगे।
पर्यावरण संरक्षण से जुड़ा विशेष प्रावधान
इस बार हर मैच में मैन ऑफ द मैच और फाइटर ऑफ द मैच के अलावा जो खिलाड़ी कम से कम 10 रन और 2 विकेट हासिल करेगा, उसकी ओर से एक वृक्ष प्रायोजित किया जाएगा। खिलाड़ी स्वयं वृक्षारोपण करेगा और उसकी Geo-tagged Photo DCDCU की वेबसाइट और सोशल मीडिया पर प्रसारित की जाएगी। आयोजन के बाद समिति द्वारा भी बड़े पैमाने पर वृक्षारोपण किया जाएगा।
भागीदारी की पात्रता
सरकारी विभागों, निगमों, शिक्षकों, केन्द्रीय कार्मिकों, राष्ट्रीयकृत बैंकों के कर्मचारी, पूर्व सैनिक और 5 वर्ष से अधिक सेवा दे चुके संविदा कार्मिक इसमें हिस्सा ले सकेंगे। वहीं निजी संस्थानों और अशासकीय विद्यालयों के कर्मचारी-शिक्षक शामिल नहीं होंगे। इसके अलावा उत्तराखण्ड पुलिस के 40 वर्ष से कम आयु के खिलाड़ी तथा स्टेट टीम (2024) के खिलाड़ी भी प्रतियोगिता से बाहर रहेंगे।
मुख्य तिथियाँ
22 से 25 अगस्त: फ्रेंचाइजियों द्वारा टीम चयन
27 अगस्त से 05 सितम्बर: खिलाड़ियों का ऑनलाइन पंजीकरण
14 सितम्बर: खिलाड़ियों की नीलामी (देहरादून में)
01 अक्टूबर: वीआईपी व मीडिया खिलाड़ियों के साथ मैत्री मैच
02 से 24 अक्टूबर: डीपीएल-04 का मुख्य आयोजन
प्रत्येक टीम में 20 खिलाड़ियों का स्क्वॉड होगा। पंजीकरण शुल्क 1000 रुपये निर्धारित किया गया है। नीलामी के बाद किसी भी खिलाड़ी की स्वैपिंग की अनुमति नहीं होगी।
समाजसेवा से जुड़ी पहलें
समिति के अध्यक्ष ने कहा कि DCDCU एक गैर-लाभकारी संगठन है, जो फिट इंडिया मूवमेंट को बढ़ावा देने के साथ बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ, स्वच्छता अभियान, जल संरक्षण, सड़क सुरक्षा जैसे सामाजिक संदेशों को भी खेल के माध्यम से आगे बढ़ा रहा है।
प्रेसवार्ता में वरिष्ठ उपाध्यक्ष भानु रावत, उपाध्यक्ष विकास रावत, सचिव सतेन्द्र सिंह रावत, संयुक्त सचिव प्रवेश सेमवाल, सीईओ लोकेश नौटियाल, चयनकर्ता अरुण राणा, ऑडिटर हिमांशु सिंह और मीडिया प्रभारी अरविन्द विष्ट मौजूद रहे।