अपराध देश-विदेश

उत्तराखंड STF ने ₹29 लाख साइबर फ्रॉड का किया खुलासा

International Fraud
Written by admin

International Fraud

देहरादून। उत्तराखण्ड एसटीएफ की साइबर क्राइम पुलिस टीम ने एक महत्वपूर्ण उपलब्धि हासिल करते हुए अंतरराष्ट्रीय स्तर पर साइबर ठगी करने वाले एक नाइजीरियन अभियुक्त को दिल्ली से गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार अभियुक्त Colinus Ugochukwu Nwaemuka पुत्र Nwaemuka, निवासी IMO स्टेट, नाइजीरिया है।

Ad

Ad

उक्त प्रकरण देहरादून निवासी एक व्यक्ति की शिकायत पर दर्ज किया गया था, जिसमें अभियुक्त द्वारा फेसबुक पर एक महिला बनकर स्वयं को एक विदेशी फार्मा कंपनी की वरिष्ठ प्रबंधक बताया गया और अंतरराष्ट्रीय पार्सल भेजने के बहाने कुल ₹28.98 लाख की ठगी की गई। अभियुक्त एवं उसके सहयोगियों द्वारा कस्टम स्कैनिंग, गोल्ड लाइसेंस, करेंसी कन्वर्ज़न, बीमा, जीएसटी, और अन्य शुल्कों के नाम पर धनराशि ऐंठी गई।

Ad

Ad

साइबर क्राइम पुलिस टीम द्वारा डिजिटल ट्रेसिंग, बैंक और टेलीकॉम डेटा विश्लेषण तथा तकनीकी निगरानी के माध्यम से अभियुक्त की पहचान की गई और BNSS के अंतर्गत दिल्ली से गिरफ्तारी की गई।

बरामदगी में शामिल:

  • 15 मोबाइल फोन
  • 10 सिम कार्ड
  • 5 एटीएम कार्ड
  • 2 पासपोर्ट
  • 1 लैपटॉप
  • 1 वाईफाई डोंगल
  • 1 पैन कार्ड

पूछताछ में यह भी सामने आया कि उक्त बैंक खातों में पिछले कुछ माह में करोड़ों रुपये का लेन-देन हुआ है तथा अभियुक्त के खिलाफ देश के विभिन्न राज्यों में कई साइबर अपराध संबंधित शिकायतें दर्ज हैं।

टीम में शामिल अधिकारीगण:

  • निरीक्षक आशीष गुसाई (Cyber Commando)
  • उपनिरीक्षक हिम्मत सिंह
  • कांस्टेबल मोहित
  • कांस्टेबल सुधीष खत्री (Cyber Commando)

महत्वपूर्ण बिंदु:

  • अभियुक्त सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स का उपयोग कर झांसे में लेता था।
  • प्राप्त जानकारी I4C पोर्टल पर अपलोड कर राष्ट्रीय लिंक जांच की जा रही है।
  • इस केस को साइबर क्राइम समन्वय केंद्र (I4C), गृह मंत्रालय, भारत सरकार के दिशा-निर्देशों के अंतर्गत ऑपरेशन किया गया।

जनता से अपील:
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, STF उत्तराखण्ड नवनीत सिंह ने नागरिकों से आग्रह किया है कि वे किसी भी अज्ञात सोशल मीडिया मित्रता, लालच देने वाले संदेश, नकली वेबसाइट या ऐप आधारित निवेश स्कीम से सावधान रहें। किसी भी साइबर धोखाधड़ी की सूचना तत्काल 1930 हेल्पलाइन नंबर या नजदीकी साइबर क्राइम थाने को दें।

About the author

admin

Leave a Comment