Celebration of Teej Festival
देहरादून। सावन की हरियाली और उल्लास के बीच चण्डी एनक्लेव, माजरी माफी की महिलाओं ने पारंपरिक उत्साह और उमंग के साथ तीज महोत्सव मनाया। इस खास मौके पर महिलाओं ने एक-दूसरे को तीज की बधाइयां दीं और सांस्कृतिक कार्यक्रमों की रंगीन छटा बिखेरी।
कार्यक्रम की शुरुआत पारंपरिक मेहंदी रचाने की रस्म से हुई, जिसमें महिलाओं ने एक-दूसरे के हाथों में सुंदर मेहंदी डिज़ाइन बनाए। इसके बाद डीजे की मधुर धुनों पर महिलाओं ने उत्साह से नृत्य किया और सावन के गीतों पर थिरकती रहीं।
रंगारंग प्रस्तुतियों ने समां बांध दियाकृलोकगीत, गढ़वाली नृत्य और हास्य नाट्यांशों ने दर्शकों का भरपूर मनोरंजन किया। पूरे आयोजन में पारंपरिकता के साथ आधुनिकता का सुंदर संगम देखने को मिला।
इस अवसर पर समाजसेविका विजया भट्ट ने उपस्थित सभी महिलाओं को तीज पर्व की शुभकामनाएं दीं और कहा, तीज सिर्फ एक पर्व नहीं, बल्कि हमारी सांस्कृतिक विरासत का जश्न है, जो हमें हमारी जड़ों से जोड़े रखता है। ऐसे आयोजन समाज में सकारात्मक ऊर्जा भरते हैं और पारिवारिक व सामाजिक मूल्यों को मजबूती प्रदान करते हैं।
उन्होंने कहा कि हमारी संस्कृति और परंपराएं ही हमें हमारी पहचान दिलाती हैं। तीज जैसे पर्व आने वाली पीढ़ियों को हमारे रीति-रिवाजों से जोड़ने का एक सशक्त माध्यम हैं।
इस अवसर पर बीना नेगी, रमा नेगी, पूजा सजवाण, दीपा भट्ट, पवित्रा रावत, रमा बिष्ट, मीना तोपवाल, पुष्पा राणा, शीला, सुषमा, सुशीला भट्ट के साथ ही स्थानीय महिलाएं भी उपस्थिति रही। आयोजन के अंत में सभी ने मिलकर पारंपरिक पकवानों का आनंद लिया और भविष्य में ऐसे कार्यक्रमों को और भी बड़े स्तर पर आयोजित करने की इच्छा जताई।