धार्मिक उत्तराखंड पर्यटन

2026 की नंदा देवी राजजात यात्रा को लेकर शुरू हुई तैयारियां, CS ने दिए अहम निर्देश

Nanda Devi Raj Jat Yatra of 2026
Written by admin

Nanda Devi Raj Jat Yatra of 2026

  • जिलाधिकारी चमोली संबंधित विभागों के समन्वय से यात्रा के संचालन की SOP तैयार करें
  • पर्यटन, वन विभाग, जिला प्रशासन और संबंधित विभाग पूरी यात्रा का वेस्ट मैनेजमेंट, सेप्टिक मैनेजमेंट और सेनिटेशन मैनेजमेंट प्लान तैयार करें
  • यात्रा की पारंपरिक मौलिकता हर हाल में बनी रहे
  • पर्यटन विभाग यात्रा का डॉक्यूमेंटेशन करते हुए उसकी डॉक्यूमेंट्री भी करें तैयार
  • निर्माण कार्यों को स्थाई- अस्थाई में सेपरेट करते हुए प्रस्ताव तैयार करें

मुख्य सचिव आनंद बर्धन की अध्यक्षता में आगामी 2026 में प्रस्तावित नंदा देवी राजजात यात्रा (Nanda Devi Raj Jat Yatra of 2026) के तैयारियों की समीक्षा बैठक आयोजित की गई।

Ad

Ad

मुख्य सचिव ने जिलाधिकारी चमोली को निर्देशित किया कि संबंधित विभागों और स्टेक होल्डर्स के साथ समन्वय स्थापित करते हुए संपूर्ण यात्रा को व्यवस्थित तरीके से संचालित करने हेतु SOP ( मानक संचालन प्रक्रिया) तैयार करें। उन्होंने कहा कि SOP में यात्रा से संबंधित सभी बातों (व्यवस्था, सुरक्षा, संचालन, नियंत्रण इत्यादि) का समावेश होना चाहिए।

Ad

Ad

उन्होंने संबंधित अधिकारियों को पूरी यात्रा का वेस्ट मैनेजमेंट प्लान, सेप्टिक मैनेजमेंट और सेनिटेशन मैनेजमेंट प्लान बनाने के भी निर्देश दिए ताकि यात्रा में भागीदारी करने वाले लोगों को सुविधा मिले तथा पर्यावरण को किसी भी तरह की क्षति भी ना पहुंचे।

मुख्य सचिव ने निर्देशित किया कि विभिन्न विभागों के द्वारा जो भी कार्य किए जाने हैं उन सभी को स्थाई और अस्थाई प्रकृति में सेपरेट करते हुए उसका तदनुसार प्रस्ताव बनाएं।
कार्यों को पूरा करने के लिए यदि सप्लीमेंट्री बजट की आवश्यकता हो तो उसकी डिमांड करें तथा मेंटेनेंस अथवा रूटिंन वर्क विभाग अपने बजट से पूरे करना सुनिश्चित करें।

उन्होंने निर्देशित किया कि जो कार्य तत्काल किए जाने हैं उसको प्राथमिकता में लेते हुए अति शीघ्र प्रारंभ करें।

मुख्य सचिव ने पर्यटन विभाग को निर्देशित किया कि यात्रा की ऐतिहासिकता, विशिष्टता और मान्यता को दृष्टिगत रखते हुए इसका डॉक्यूमेंटेशन करें तथा इसकी डॉक्यूमेंट्री भी तैयार करें।

उन्होंने ने कहा कि यात्रा की मौलिकता बनी रहे इसका ध्यान रखा जाए।

मुख्य सचिव ने जिलाधिकारी चमोली तथा जिलाधिकारी अल्मोड़ा, बागेश्वर, नैनीताल और पिथौरागढ़ से भी यात्रा से संबंधित फीडबैक प्राप्त करते हुए यात्रा की तैयारी से संबंधित उनकी आवश्यकताओं की भी जानकारी ली।

बैठक में प्रमुख सचिव आर मीनाक्षी सुंदरम, सचिव दिलीप जावलकर, सचिन कुर्वे, डॉ. पंकज कुमार पांडेय, विनोद कुमार सुमन, धीरज गब्र्याल, पुलिस महानिरीक्षक के एस नग्नयाल सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।

About the author

admin

Leave a Comment