अपराध उत्तराखंड

डोईवाला क्षेत्र में नाबालिक बच्ची की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत के मामले में SSP ने दिए सख्त कार्रवाई के निर्देश

death of a minor girl
Written by Subodh Bhatt

death of a minor girl

देहरादून। डोईवाला क्षेत्र के कुड़कावाला स्थित एक क्रेशर में संदिग्ध परिस्थितियों में एक नाबालिक बच्ची की मौत के मामले में देहरादून पुलिस पूरी गंभीरता और संवेदनशीलता से जांच कर रही है। इस संवेदनशील प्रकरण में शनिवार को एसएसपी देहरादून स्वयं कोरोनेशन अस्पताल पहुंचे और मृतका के परिजनों से मुलाकात कर उन्हें निष्पक्ष जांच और दोषियों पर कड़ी कार्रवाई का भरोसा दिलाया।

एसएसपी के निर्देश पर घटना की गहराई से जांच के लिए एसपी ऋषिकेश के पर्यवेक्षण में एक विशेष जांच टीम गठित की गई है। इस टीम में स्थानीय पुलिस के साथ-साथ AHTU, SOG, फील्ड यूनिट और फॉरेंसिक एक्सपर्ट शामिल हैं, जो समन्वयित रूप से सभी साक्ष्य जुटा रहे हैं।

पुलिस द्वारा घटनास्थल को सील कर फॉरेंसिक टीम से घटनास्थल का निरीक्षण, वीडियोग्राफी और आवश्यक भौतिक साक्ष्य संकलन की कार्रवाई करवाई गई है। इसके साथ ही, डॉक्टरों के पैनल, जिसमें महिला डॉक्टर भी शामिल थीं, द्वारा मृतका का पोस्टमार्टम कराया गया।

प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, मृतका के साथ किसी प्रकार का यौन उत्पीड़न अथवा शारीरिक चोट की पुष्टि नहीं हुई है। हालांकि अंतिम निष्कर्ष पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही सामने आएगा।

प्रकरण में पीड़िता के साथ मौजूद अन्य बालिकाओं की स्वतंत्र काउंसलर के माध्यम से काउंसलिंग कर घटना की वास्तविक जानकारी जुटाने की प्रक्रिया भी शुरू कर दी गई है। सभी भौतिक व इलेक्ट्रॉनिक साक्ष्यों का वैज्ञानिक परीक्षण कराया जाएगा और पूरी विवेचना साक्ष्य आधारित तरीके से की जा रही है।

इस मामले में परिजनों द्वारा दी गई तहरीर के आधार पर कोतवाली डोईवाला में संबंधित धाराओं में अभियोग पंजीकृत किया गया है। नामजद अभियुक्तों और अन्य संदिग्धों से संबंधित साक्ष्य जुटाने की कार्रवाई जारी है, जिसके आधार पर जल्द ही कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

पुलिस ने यह भी स्पष्ट किया है कि घटना को लेकर अफवाह फैलाने और कानून व्यवस्था को प्रभावित करने वाले लोगों की पहचान कर ली गई है, और जल्द ही उनके विरुद्ध भी विधिसम्मत कार्रवाई की जाएगी।

About the author

Subodh Bhatt

Leave a Comment