viral video on social media
- अभियुक्तो का शराब के नशे में वाहन की छत में बैठकर व खिडकियों से बाहर निकलकर हुड़दंग करने का वीडियो हुआ था वायरल
- अभियुक्तों के वाहन को एम०वी० एक्ट में पुलिस ने किया सीज
देहरादून। थाना रायपुर को आज मालदेवता क्षेत्र में कुछ युवकों द्वारा शराब के नशे में गाड़ी की छत व खिड़की से बाहर निकलते हुए हुड़दंग करने की सूचना प्राप्त हुई, साथ ही उक्त घटना के संबंध में सोशल मीडिया में एक वीडियो भी वायरल (viral video on social media) हुआ।
viral video on social media : वायरल वीडियो का संज्ञान लेते हुए एसएसपी देहरादून द्वारा उक्त व्यक्तियों के विरुद्ध आवश्यक वैधानिक कार्रवाई के निर्देश दिए गए थे, जिस पर रायपुर पुलिस द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए वाहन की तलाश हेतु सघन चेकिंग अभियान चलाया गया।
चेकिंग के दौरान उक्त वाहन को रोककर शराब पीकर वाहन चलाने पर वाहन चालक को गिरफ्तार किया गया, साथ ही सार्वजनिक स्थान पर हुड़दंग करने वाले 01 अन्य अभियुक्त के विरुद्ध पुलिस एक्ट में वैधानिक कार्यवाही की गई तथा संबंधित वाहन को एम०वी० एक्ट में सीज किया गया।
नाम पता अभियुक्त:-
1- आयुष पुत्र विनोद राय निवासी कारगी चौक थाना पटेल नगर जनपद देहरादून (वाहन चालक)
2- अंकित छेत्री पुत्र अशोक छेत्री निवासी कारगी चौक, थाना पटेल नगर, जनपद देहरादून
सीज वाहन: वाहन संख्या UK07DD8278