ख़बरसार सामाजिक

बंजारावाला, कारगी में पुलिया न बनने से जनता त्रस्त, भाकियू (एकताशक्ति) ने मेयर से की भेंट

Dehradun Municipal Corporation
Written by admin

Dehradun Municipal Corporation

देहरादून। भारतीय किसान यूनियन (एकताशक्ति) उत्तराखंड ने प्रदेश अध्यक्ष सुरेंद्र दत्त शर्मा के नेतृत्व में देहरादून नगर निगम के महापौर सौरभ थपलियाल से मुलाकात कर बंजारावाला, कारगी क्षेत्र की गंभीर समस्याओं से अवगत कराया। श्री शर्मा ने मेयर को बताया कि वार्ड 84 में सड़कों, सीवर लाइन, जल आपूर्ति, नालियों और पुल जैसे कई महत्वपूर्ण कार्य वर्षों से अधूरे पड़े हैं, जिससे स्थानीय निवासी भारी असुविधा का सामना कर रहे हैं।

Ad

Ad

उन्होंने विशेष रूप से कारगी चौक से बंजारावाला रोड पर स्थित प्राचीन काली माता मंदिर के पास एक बरसाती नाले की पुलिया का मुद्दा उठाया। लगभग एक महीने पहले इस पुलिया को बनाने के लिए तोड़ दिया गया था, लेकिन अब तक इसका निर्माण कार्य शुरू नहीं हुआ है। इसके कारण क्षेत्रवासियों को मुख्य सड़क तक पहुंचने के लिए दो से ढाई किलोमीटर का लंबा चक्कर काटना पड़ रहा है।

Ad

Ad
Dehradun Municipal Corporation

श्री शर्मा ने महापौर को आगाह किया कि बरसात का मौसम नजदीक है और यह नाला हर साल विकराल रूप ले लेता है, जिससे हजारों लोगों के घरों में पानी भर जाता है और भारी नुकसान होता है। उन्होंने दुख व्यक्त करते हुए कहा कि इस नाले में बहकर कई लोगों की जान जा चुकी है, फिर भी शासन-प्रशासन का इस ओर कोई ध्यान नहीं है। उन्होंने सवाल उठाया कि क्या सरकार किसी बड़ी दुर्घटना का इंतजार कर रही है।

भाकियू (एकताशक्ति) के प्रदेश अध्यक्ष ने स्थानीय जनप्रतिनिधियों और क्षेत्रीय विधायक पर भी सवाल उठाते हुए पूछा कि आखिर कब तक जनता पिसती रहेगी और कब ये अधूरे कार्य पूरे होंगे। उन्होंने बताया कि ठेकेदार और जेई/एई से संपर्क करने पर भी उनका व्यवहार क्षेत्र के लोगों के प्रति अभद्र रहा है।

भारतीय किसान यूनियन (एकताशक्ति) और क्षेत्रीय जनता ने मेयर सौरभ थपलियाल से जनहित को देखते हुए इस पुलिया के शीघ्र निर्माण के लिए अपने स्तर पर आदेश जारी करने और सहयोग प्रदान करने की गुहार लगाई है।

About the author

admin

Leave a Comment