ख़बरसार शिक्षा

SGRRU में एलुमनी मीट 2025 का भव्य आयोजन, पूर्व छात्रों का हुआ स्वागत

Alumni Meet 2025
Written by admin

Alumni Meet 2025

श्री गुरु राम राय विश्वविद्यालय, देहरादून द्वारा एलुमनी मीट 2025 का आयोजन किया गया जिसमें 2018 और 2019 बैच के सफल पूर्व छात्रों का गर्मजोशी से स्वागत किया गया और यह समारोह विश्वविद्यालय के गौरवशाली पूर्व छात्रों की उपलब्धियों को सम्मानित करने के उद्देश्य से आयोजित हुआ।

Ad

Ad

कार्यक्रम की शुरुआत कुलपति प्रोफेसर डॉ. कुमुद सकलानी, रजिस्ट्रार डॉ. लोकेश गम्भीर तथा छात्र कल्याण अधिष्ठाता प्रोफेसर डॉ मालविका कांडपाल के द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया।

Ad

Ad

विश्वविद्यालय के अध्यक्ष श्रीमहंत देवेंद्र दास जी महाराज ने अपने संदेश में सभी पूर्व छात्रों को उनके उज्जवल भविष्य के लिए आशीर्वाद और शुभकामनाएं दीं तथा समाज के प्रति उनके योगदान की सराहना की।

Alumni Meet 2025

इस अवसर पर पूर्व छात्रों में प्रमुख रूप से उत्तराखंड सरकार में जिला उद्यान अधिकारी के रूप में कार्यरत एमएससी एग्रोनॉमी सत्र 2019-21 के छात्र राहुल राणा, एमएससी एंटोमोलॉजी सत्र 2021 से 2023 बैच के छात्र और युवा उद्यमी सुरज मल्होत्रा, गुरुकुल में कार्यरत जितेन्द्र और अर्चना, हेरिटेज स्कूल में कार्यरत मालविका तिवारी, उत्तरांचल कॉलेज में अंग्रेज़ी संप्रेषक के रूप में कार्यरत मल्लिका पायल और राधिका सिंह की उपस्थित रहे।

कुलपति प्रोफेसर डॉ कुमुद सकलानी ने अपने प्रेरणादायक संदेश में सभी पूर्व छात्रों को उनकी उपलब्धियों पर बधाई दी और कहा कि हमारे पूर्व छात्र हमारे विश्वविद्यालय का गौरव हैं तथा उनकी सफलता इस बात का प्रमाण है कि श्री गुरु राम राय विश्वविद्यालय गुणवत्तापूर्ण शिक्षा और नैतिक मूल्यों को प्राथमिकता देता है।

एलुमनी मीट 2025 न केवल आत्मीय मिलन का अवसर बना बल्कि यह पूर्व छात्रों और विश्वविद्यालय के बीच रिश्तों को और प्रगाढ़ करने का एक सशक्त माध्यम भी सिद्ध हुआ।

About the author

admin

Leave a Comment