Sports Day at Doon Global School
देहरादून। दून ग्लोबल स्कूल में प्री-प्राइमरी वार्षिक खेल दिवस का आयोजन धूमधाम से संपन्न हुआ। इस आयोजन का उद्देश्य छात्रों में खेल भावना, टीम वर्क और अनुशासन को बढ़ावा देना था।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विधायक विकासनगर मुन्ना सिंह चौहान ने अपने संबोधन में स्कूल के प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि प्री-प्राइमरी स्तर पर खेलों को प्रोत्साहित करना एक प्रशंसनीय कदम है। उन्होंने बच्चों में खेल भावना को विकसित करने की आवश्यकता पर जोर दिया।
कार्यक्रम की भव्य शुरुआत
कार्यक्रम का शुभारंभ मशाल प्रज्वलन से हुआ, जिसे मुख्य अतिथि, स्कूल की चेयरपर्सन विनीता अग्रवाल, चेयरमेन अंकित अग्रवाल, निदेशक पंकज अग्रवाल और प्रिंसिपल सीडीआर मोनिका पांडे ने संयुक्त रूप से प्रज्वलित किया। इसके बाद एनसीसी कैडेट्स ने शानदार मार्च पास्ट प्रस्तुत किया, जिसने दर्शकों का दिल जीत लिया।
बाल उत्साह की रंगीन झलक
खेल प्रतियोगिताओं की शुरुआत मुख्य अतिथि द्वारा गुब्बारे उड़ाकर की गई। नर्सरी, एलकेजी, यूकेजी और कक्षा 1 व 2 के बच्चों ने विभिन्न मजेदार दौड़ प्रतियोगिताओं में भाग लिया। बच्चों का जोश और उमंग देखकर उपस्थित दर्शकों ने खूब तालियां बजाईं।
सांस्कृतिक प्रस्तुतियों ने बांधा समां
खेलों के साथ-साथ प्री-प्राइमरी छात्रों ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करते हुए रंगारंग नृत्य प्रस्तुतियां दीं। इन मनमोहक प्रस्तुतियों ने सभी का दिल जीत लिया।