Election Office Inauguration
देहरादून। वार्ड नं 67, मोहकमपुर में भाजपा प्रत्याशी रविंद्र सिंह रावत के चुनाव कार्यालय का उद्घाटन हुआ। उद्घाटन समारोह का आयोजन रायपुर विधानसभा के विधायक उमेश शर्मा काऊ के कर-कमलों से हुआ। इस अवसर पर श्री शर्मा ने उपस्थित जनता से भाजपा के मेयर और पार्षद प्रत्याशियों के पक्ष में अधिक से अधिक मतदान करने की अपील की।
कार्यक्रम में रायपुर विधायक उमेश शर्मा काऊ, मंडल अध्यक्ष रुद्रेश शर्मा, मंडल महामंत्री उज्जवल नेगी, महेंद्र पुंडीर, और महानगर कोषाध्यक्ष श्री मोहित शर्मा सहित कई प्रमुख भाजपा नेता भी उपस्थित रहे।
कार्यक्रम के दौरान भाजपा के पक्ष में जनता का उत्साह देखने को मिला, और सभी ने आगामी चुनाव में भाजपा को विजयी बनाने का संकल्प लिया।