राजनीतिक खबर

वार्ड 67 मोहकमपुर की जनता के लिए समर्पित रविन्द्र रावत (रवि) ने नामांकन के बाद तेज की जनसंपर्क की रफ्तार

Ward 67 Mohkampur
Written by admin

Ward 67 Mohkampur

देहरादून। वार्ड 67 से भाजपा प्रत्याशी के रूप में नामांकन करने के तुरंत बाद रविन्द्र रावत (रवि) ने क्षेत्र में अपनी सक्रियता बढ़ा दी है। उन्होंने पार्टी के प्रदेश और केंद्रीय नेतृत्व का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि जनता के विश्वास और सहयोग से ही वे नगर निगम में जनहित के कार्यों को और मजबूती से आगे बढ़ाएंगे।

Ad

Ad
Ward 67 Mohkampur

रवि रावत ने कहा, “जनता के हित और क्षेत्र के विकास के लिए काम करना मेरी प्राथमिकता रही है। पहले भी पार्षद रहते हुए मैंने क्षेत्र में कई महत्वपूर्ण विकास कार्य किए हैं और इस बार भी जनता के साथ मिलकर नगर निगम सीमा में हर समस्या का समाधान करने के लिए प्रतिबद्ध हूं।”

Ad

Ad
Ward 67 Mohkampur

नामांकन के बाद उन्होंने क्षेत्र में ताबड़तोड़ बैठकें आयोजित कीं, जहां जनता ने उन्हें अपना भरपूर समर्थन और विश्वास दिलाया। उन्होंने बताया कि नगर निगम के नए जुड़े क्षेत्रों में विकास की विशेष आवश्यकता है, और इसके लिए वे पूरी लगन और संकल्प के साथ कार्य करेंगे।

Ward 67 Mohkampur

उन्होंने कहा, “निगम क्षेत्र की समस्याओं को हल करने के लिए मैं लंबे समय से संघर्षरत हूं। जनता का सहयोग और आशीर्वाद मुझे नई ऊर्जा देता है। मैं वार्ड 67 के हर नागरिक से अपील करता हूं कि मुझे अपना वोट दें, ताकि मैं उनके लिए पहले से भी अधिक प्रभावी तरीके से काम कर सकूं।”

रवि रावत ने भरोसा जताया कि जनता का समर्थन उन्हें इस बार भी नगर निगम तक जरूर पहुंचाएगा, और वे अपने क्षेत्र को विकास के नए आयाम देने में कोई कसर नहीं छोड़ेंगे।

About the author

admin

Leave a Comment