राजनीति

UKD ने मांगा राष्ट्रवादी रीजनल पार्टी का समर्थन

native place land law
Written by Subodh Bhatt

native place land law

देहरादून। मूलनिवास, भूकानून तांडव रैली को सफल बनाने के लिए उत्तराखंड क्रांति दल की केंद्रीय उपाध्यक्ष तथा राज्य आंदोलनकारी प्रमिला रावत तथा पूर्व क्षेत्र पंचायत सदस्य और वरिष्ठ यूकेडी नेता विपिन रावत समर्थन मांगने हेतु राष्ट्रवादी रीजनल पार्टी के कार्यालय मे पधारे।

राष्ट्रवादी रीजनल पार्टी की प्रदेश अध्यक्ष सुलोचना ईष्टवाल ने क्षेत्रीय मुद्दों पर यूकेडी को सहर्ष समर्थन प्रदान करने का आश्वासन दिया है।

native place land law

इस अवसर पर प्रमिला रावत ने सुलोचना ईष्टवाल को राष्ट्रवादी रीजनल पार्टी की प्रदेश अध्यक्ष बनाये जाने पर पुष्प गुच्छ देकर बधाई भी दी।

15 अक्टूबर को पार्टी के वरिष्ठ नेताओं के साथ इस संबंध मे मीटिंग आयोजित की गयी है। इस अवसर राष्ट्रवादी रीजनल पार्टी उत्तराखंड के प्रदेश संगठन सहसचिव राजेंद्र गुसाई भी उपस्थित थे।

About the author

Subodh Bhatt

Leave a Comment