Premnagar blind murder case
घटना में संलिप्त अभियुक्त को दून पुलिस ने गिरफ्तार किया
शराब पीने के दौरान विवाद के चलते अभियुक्त द्वारा हत्या की गई
शराब के नशे में गाली गलौच को लेकर अभियुक्त ने ईंट से वार कर मृतक की हत्या की
पुलिस की नजरों से बचने के लिए अभियुक्त ने घटना के अगले दिन मृतक के परिजनों के साथ शिनाख्त के लिए पहुँचा
दिनांक 08/09/24 को निजाम खान द्वारा सूचना मिली कि परवल रोड, चौकी झाझरा क्षेत्र में एक अज्ञात पुरुष का शव पड़ा है। मौके पर पहुंचकर पुलिस ने पाया कि मृतक के सिर पर गंभीर चोट थी। प्रारंभिक जांच में हत्या का मामला सामने आया। मृतक की पहचान शंकर शर्मा के रूप में की गई। मृतक की हत्या के संबंध में उसके मौसेरे भाई की तहरीर पर थाना प्रेमनगर में मामला दर्ज किया गया।
पुलिस ने घटनास्थल की जांच, सीसीटीवी फुटेज की समीक्षा और मृतक के संपर्कों से पूछताछ की। पता चला कि मृतक देहरादून में खुशीराम के साथ रहकर काम करता था और शराब पीने का आदी था। मुख्य आरोपी खुशीराम को पुलिस ने गिरफ्तार किया। पूछताछ में उसने हत्या की बात स्वीकार की। अभियुक्त की निशानदेही पर घटना में प्रयुक्त ईंट, एक्टिवा, शराब की बोतलें, नमकीन के पैकेट और डिस्पोजल गिलास बरामद किए गए।
बरामदगी:
1. घटना में प्रयुक्त एक्टिवा (नंबर UK07 BS 4352)
2. एक ईंट
3. शराब की दो खाली बोतलें
4. नमकीन के खाली पैकेट
5. दो डिस्पोजल गिलास
अभियुक्त का नाम और पता: खुशीराम पुत्र स्व. सुखराम, उम्र 47 वर्ष, निवासी ग्राम मेहुवाला माफी, तेलपुर चौक, थाना पटेल नगर, देहरादून