Comment on law and order
देहरादून: उत्तराखंड भाजपा प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट ने हाल ही में धामी सरकार की कानून व्यवस्था को लेकर सकारात्मक टिप्पणी की, जिसमें उन्होंने कहा कि अपराधियों पर कठोर कार्रवाई की जा रही है और कानून व्यवस्था में कोई कमी नहीं है। इसके जवाब में, उत्तराखंड कांग्रेस की मुख्य प्रवक्ता गरिमा मेहरा दसौनी ने सरकार पर तीखा हमला किया।
दसौनी ने कहा कि अपराधों के बढ़ते मामलों और कानून व्यवस्था के चरमराने से यह स्पष्ट है कि सरकार और प्रशासन में जनता का विश्वास समाप्त हो चुका है। उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा नेताओं की संलिप्तता के कारण अपराधों में वृद्धि हो रही है और सरकार अपराधियों के खिलाफ ठोस कार्रवाई करने में विफल रही है।
दसौनी ने यह भी कहा कि अगर भाजपा ने समय रहते अपराधों पर नियंत्रण पाया होता, तो शायद पार्टी के कार्यकर्ता कानून के प्रति ऐसा उपेक्षित रवैया नहीं अपनाते। उन्होंने अंकिता भंडारी हत्याकांड में वीआईपी के नाम उजागर न करने और सीबीआई जांच की कमी को भाजपा की अपराधियों के प्रति पक्षपातपूर्ण रवैया का उदाहरण बताया।
उनका कहना है कि रुद्रप्रयाग जिले में सांप्रदायिक पोस्टर और होर्डिंग्स भाजपा सरकार के कुशासन को दर्शाते हैं और इससे स्पष्ट होता है कि सरकार अपराधियों के खिलाफ कोई प्रभावी कदम नहीं उठा रही है।