अपराध उत्तराखंड

हरिद्वार ज्वेलरी शोरूम में करोडों की लूट: श्री बालाजी ज्वेलर्स शोरूम पर हथियारबंद बदमाशों का हमला, मालिक पर गोली चलाकर फरार

loot in shri balaji jewelers
Written by admin

loot in shri balaji jewelers

हरिद्वार। हरिद्वार के ज्वालापुर रानीपुर मोड़ स्थित श्री बालाजी ज्वेलर्स शोरूम में रविवार, 1 सितंबर 2024 को दिनदहाड़े एक सनसनीखेज लूट की वारदात हुई। जानकारी के अनुसार, दोपहर लगभग 1 बजे 5-6 बाइक सवार हथियारबंद बदमाश कपड़े से मुँह ढके हुए शोरूम में घुसे। बदमाशों ने मिर्ची स्प्रे का इस्तेमाल करते हुए बंदूक की नोक पर शोरूम से लगभग 5 करोड़ रुपये के बेशकीमती जेवरात लूट लिए और गोली चलाते हुए मौके से फरार हो गए।

loot in shri balaji jewelers

सर्राफा व्यापार मंडल के अध्यक्ष नीरज मित्तल ने बताया कि बदमाशों ने शोरूम के मालिक पर भी गोली चलाई, लेकिन वह बाल-बाल बच गए। रविवार को शोरूम का सुरक्षा गार्ड छुट्टी पर था, जिसका फायदा उठाकर बदमाशों ने वारदात को अंजाम दिया।

CCTV Footedge

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच-पड़ताल शुरू कर दी। फिलहाल पुलिस फॉरेंसिक टीम के साथ घटनास्थल की जांच कर रही है और आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है। सर्राफा मंडल के अनुसार, इस क्षेत्र में यह पहली लूट की घटना नहीं है; करीब दो साल पहले भी इसी तरह की एक घटना घटी थी।

पुलिस ने बदमाशों की पहचान और गिरफ्तारी के लिए अभियान तेज कर दिया है। इस घटना ने स्थानीय व्यापारियों और आम जनता में दहशत फैला दी है, और सुरक्षा उपायों पर सवाल खड़े कर दिए हैं।

About the author

admin

Leave a Comment