लोकप्रिय

माजरी माफी के चण्डी एनक्लेव में हर्षाेल्लास के साथ मनाया तीज महोत्सव

Teej Festival
Written by admin

Teej Festival

देहरादून। माजरी माफी के चण्डी एनक्लेव में इस साल तीज महोत्सव धूमधाम और हर्षाेल्लास के साथ मनाया गया। स्थानीय लोगों ने उत्साहपूर्वक इस पारंपरिक त्योहार का स्वागत किया और विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया।

तीज महोत्सव के अवसर पर पूरे एनक्लेव को रंग-बिरंगे सजावट से सजाया गया था। महिलाओं और बच्चों ने पारंपरिक परिधानों में सज-धज कर इस आयोजन में हिस्सा लिया। लोक गीतों और नृत्यों की प्रस्तुतियों ने इस त्योहार को और भी जीवंत बना दिया।

Teej Festival

इस अवसर पर स्थानीय समाज सेविका विजया भट्ट ने कहा, ‘तीज महोत्सव हमारी संस्कृति और परंपराओं का महत्वपूर्ण हिस्सा है। यह हमें हमारी जड़ों से जोड़ता है और सामुदायिक एकता को बढ़ावा देता है।’

महोत्सव में विभिन्न प्रतियोगिताएं भी आयोजित की गईं, जिनमें मेंहदी प्रतियोगिता, फैंसी ड्रेस और नृत्य प्रतियोगिता प्रमुख रहीं। बच्चों और युवाओं ने उत्साहपूर्वक इन प्रतियोगिताओं में भाग लिया और अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया।

इस साल तीज महोत्सव का मुख्य विषय ‘महिलाओं की शक्ति और स्वतंत्रता’ था, जो समसामयिक मुद्दों पर प्रकाश डालता था।

महोत्सव का समापन पर सभी लोगों ने मिलकर स्वादिष्ट व्यंजनों का आनंद लिया। इस आयोजन ने न केवल लोगों को मनोरंजन प्रदान किया, बल्कि समाज के विभिन्न वर्गों को एक मंच पर लाकर एकजुट किया।

माजरी माफी के चण्डी एनक्लेव में तीज महोत्सव का यह हर्षाेल्लास और आनंदपूर्ण आयोजन सभी के दिलों में लंबे समय तक यादगार बना रहेगा।

इस अवसर पर पूजा सजवाण, रामी नेगी, बीना नेगी, रमा बिष्ट, सुषमा, मीना तोपवाल, पवित्रा रावत, सुशीला भट्ट, शीला नेगी, रेखा रावत, आशा रावत आदि उपस्थित थे।

About the author

admin

Leave a Comment