Online registration of Yumnotri Dham
टूर ऑपरेटर एसोसिएशन उत्तराखंड एवं पर्यटन से जुड़ी विभिन्न संस्थाओं ने सामुहिक रूप से विरोध जताते हुए चार धाम यात्रा के रजिस्ट्रेशन में युमनोत्री धाम का ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन का स्लॉट फुल होने पर यात्रियों की निर्धारित संख्या को हटाने की मांग करते हुए जिला पर्यटन विकास अधिकारी सुरेश यादव के माध्यम से उत्तराखण्ड पर्यटन मंत्री को ज्ञापन सौंपकर मांग की कि प्रदेश में आने वाले यात्रियों की श्रद्धा को ध्यान में रखते हुए सभी धामों में सभी को रजिस्ट्रेशन मिले ताकि उनकी देवभूमि के प्रति सभी की आस्था बनी रहे।
इस अवसर पर संस्था के अध्यक्ष अभिषेक अहुलुवालिया ने कहा की किसी भी धाम में यात्रियों की सीमित संख्या का विरोध करते हैं, जिससे पूरे उत्तराखंड की आर्थिक एवम सामाजिक स्थिति बिगड़ सकती है।
टैक्सी मैक्सी एसोसिएशन के अध्यक्ष गिरीश भाटिया ने कहा की यह सीमित संख्या तुंरत प्रभाव से हटाई जाए। जिससे चार धाम यात्रा सुचारू रूप से चल सके। टैक्सी यूनियन के अध्यक्ष संजय शर्मा ने कहा की सरकार ने यह निर्णय किसी भी स्टेक होल्डर को बिना विश्वास में लिया है। जो कतई मानने योग्य नहीं हे। इस विषय पर सब ने एक मत में एक मत में कहां की अगर जल्दी इस पर सही निर्णय नहीं हुआ तो आंदोलन करने को बाध्य होंगे।
अंजीत कुमार ने कहा की प्रदेश के सभी प्रवेश द्वार एवम मंदिरों पर भी ऑफलाइन रजिस्ट्रेशन की व्यवस्था की जाए।
ज्ञापन देने वालों में राज आनंद, संदेश कुमार, हरीश भाटिया, विकास कुमार एवम हेमा भंडारी आदि उपस्थित रहे।