हादसा

साकनीधार के पास पिकअप वाहन हुआ दुर्घटनाग्रस्त, एक की मौत

Accident saknidhar
Written by admin

Accident saknidhar : जिला नियंत्रण कक्ष टिहरी द्वारा एसडीआरएफ टीम को सूचित किया गया कि शकुनी धार के पास एक पिकअप वाहन दुर्घटनाग्रस्त होकर खाई में गिर गया है।

उक्त सूचना प्राप्त होते ही उपनिरीक्षक नीरज चौहान के हमराह एसडीआरएफ टीम मय आवश्यक रेस्क्यू उपकरणों के साथ तत्काल घटना स्थल के लिए रवाना हुई।

Accident :- घटनास्थल पर पहुंचकर एसडीआरएफ टीम को ज्ञात हुआ उक्त पिकअप वाहन जो ऋषिकेश से सब्जियां लेकर श्रीनगर मार्ग पर जा रहा था व अचानक उक्त अनियंत्रित होकर खाई में जा गिरा वाहन में 02 व्यक्ति सवार थे व 01 व्यक्ति ने तुरंत वाहन से सड़क पर कूद गया दूसरा व्यक्ति वाहन सहित गहरी खाई में जा गिरा।

एसडीआरएफ टीम द्वारा घटनास्थल पर पहुंच कर त्वरित कार्रवाई करते हुए लगभग 200 मीटर गहरी खाई में रोप द्वारा उतरकर उक्त पिकअप वाहन तक पहुंच बनाई व देखा गया कि वाहन में सवार व्यक्ति अभिषेक रावत पुत्र शोवन सिंह रावत उम्र 22 वर्ष निवासी जामनी खाल टिहरी गढ़वाल की मौके पर ही मृत्यु हो चुकी थी व शव को खाई से स्ट्रेचर द्वारा वैकल्पिक मार्ग से होते हुए मुख्य मार्ग तक लाकर जिला पुलिस के सुपुर्द कर दिया गया।

 

About the author

admin

Leave a Comment