Conspiracy of mischievous elements failed
पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर नाजद आरोपी आजम खान पुत्र मशरूर खान निवासी 306 प्रधान वाली गली, माजरा थाना पटेल नगर देहरादून को घटना के कुछ ही घंटे के भीतर गिरफ्तार कर लिया।
Conspiracy of mischievous elements failed अज्ञात व्यक्तियों के विरुद्ध धार्मिक भावनाओं को आहत करने :
अमन स्क्वाडिया निवासी इंद्रेश नगर की तहरीर पर आज़म खान पुत्र मशरूर खान निवासी 306 प्रधान वाली गली, माजरा थाना पटेल नगर देहरादून व अज्ञात व्यक्तियों के विरुद्ध धार्मिक भावनाओं को आहत करने व साम्प्रदायिक तनाव फैलाने के संबंध में कोतवाली नगर मैं सम्बन्धित धाराओं में अभियोग पंजीकृत किया गया है। अभियुक्त आजम खान के विरुद्ध पूर्व में भी सांप्रदायिक तनाव फैलाने के संबंध में अभियोग पंजीकृत है, क्षेत्र में शांति व्यवस्था बहाल है।