Uncategorized

शरारती तत्वों की साजिश को देहरादून पुलिस ने किया नाकाम

Conspiracy of mischievous elements failed
Written by admin

Conspiracy of mischievous elements failed

देहरादून। राजधानी में सांप्रदायिक तनाव फैलाने की कुछ शरारती तत्वों की साजिश को एक समुदाय की सूझबूझ और पुलिस की सक्रियता ने नाकाम कर दिया। बताया गया है कि शुक्रवार शाम कोतवाली नगर क्षेत्रअंतर्गत निकाली गई शोभायात्रा में घुसे कुछ शरारती तत्वों ने दौरान शहर के हृदयस्थल घंटाघर चौक पर भगवान श्रीराम व अयोध्या में बने राम मंदिर के चित्र वाले बैनर को फाड़ने के साथ ही अपवित्र भी किया।

पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर नाजद आरोपी आजम खान पुत्र मशरूर खान निवासी 306 प्रधान वाली गली, माजरा थाना पटेल नगर देहरादून को घटना के कुछ ही घंटे के भीतर गिरफ्तार कर लिया।

Conspiracy of mischievous elements failed अज्ञात व्यक्तियों के विरुद्ध धार्मिक भावनाओं को आहत करने :

अमन स्क्वाडिया निवासी इंद्रेश नगर की तहरीर पर आज़म खान पुत्र मशरूर खान निवासी 306 प्रधान वाली गली, माजरा थाना पटेल नगर देहरादून व अज्ञात व्यक्तियों के विरुद्ध धार्मिक भावनाओं को आहत करने व साम्प्रदायिक तनाव फैलाने के संबंध में कोतवाली नगर मैं सम्बन्धित धाराओं में अभियोग पंजीकृत किया गया है। अभियुक्त आजम खान के विरुद्ध पूर्व में भी सांप्रदायिक तनाव फैलाने के संबंध में अभियोग पंजीकृत है, क्षेत्र में शांति व्यवस्था बहाल है।

About the author

admin

Leave a Comment