Uncategorized

किट्टी के नाम ठगी : 5 वर्षो से फरार चल रही अभियुक्ता को पुलिस ने किया गिरफ्तार

Cheating in the name of Kitty
Written by admin

Cheating in the name of Kitty

मसूरी। मसूरी पुलिस द्वारा वारेंटी अभियुक्ता बबिता नौटियाल, जिसके विरुद्ध न्यायालय सी0जे0एम0 से गैर जमानती वारंट जारी किया गया था, को आज राजपुर रोड स्थित एक होम स्टे पर दबिश देकर गिरफ्तार किया गया।

Cheating in the name of Kitty किटी पार्टी के नाम पर पैसों की ठगी :-

गिरफ्तार अभियुक्ता बबीता नौटियाल पत्नी टीकाराम नौटियाल निवासी नियर सर्वे फील्ड लण्ढौर, हाल – निवासी टी- स्टेट बंजारावाला, जनपद देहरादून किटी पार्टी संचालित करती थी, जिसके द्वारा कई लोगों से किटी पार्टी के नाम पर पैसों की ठगी की गई थी।

अभियुक्ता के विरुद्ध न्यायालय द्वारा पूर्व में कई बार गैर जमानती वारेंट जारी किये गये थे। परन्तु अभियुक्ता गिरफ्तारी से बचने के लिए लगातार अपना नाम बदलकर अलग-अलग स्थानों पर रह रही थी तथा विगत कई वर्षों से फरार चल रही थी। अभियुक्ता को समय से न्यायालय में पेश किया जायेगा।

About the author

admin

Leave a Comment