Uncategorized

अवैध रुप से खनन में लिप्त 06 टैक्टर व 01 जेसीबी सीज

Illegal mining
Written by admin

Illegal mining

अवैध खनन के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही करने के निर्देश दिए गए है। जिसके क्रम में थाना रायवाला पर पुलिस टीम गठित कर लगातार आवश्यक कार्यवाही की जा रही है।। दिनांक 16/02/2024 को थाना रायवाला को सूचना मिली कि रायवाला क्षेत्र में नदी किनारे सिंचाई विभाग के पुस्ते का निर्माण कार्य चल रहा है, जिसमे निर्माण में लगे कथित ठेकेदारो द्वारा बिना अनुमति के गंगा नदी मे अवैध रुप से जेसीबी चलवाकर नदी से रेत, बालू, पत्थर निकालकर अवैध रुप से टैक्टरो मे भरकर ले जाया जा रहा है तथा अवैध खनन सामग्री से सिंचाई विभाग के पुस्ते निर्माण का कार्य किया जा रहा है।

Illegal mining :- जिस पर थाना रायवाला पुलिस द्वारा टीम बनाकर वाहनो को नदी मे रोकने पर खनन सम्बन्धी अनुमति व वाहन सम्बन्धी कागजात तलब किये गये तो सभी वाहन चालक अपने अपने वाहनो से भागने का प्रयास करने लगे, पुलिस टीम द्वारा कड़ी मशक्कत के बाद मौके से 06 टैक्टर व 01 जेसीबी को पकड कर एम0वी0 एक्ट मे सीज किया गया। अवैध खनन के सम्बन्ध मे उपजिलाधिकारी ऋषिकेश को अलग से चालानी रिपोर्ट प्रेषित की जा रही है।

अवैध खनन एवं एमवी एक्ट मे सीज वाहनों का विवरण

1- टैक्टर वाहन स0 HR02N9335
2- टैक्टर वाहन स0 UK 14J0240
3- टैक्टर वाहन स0 UK14 CA 3046
4- टैक्टर वाहन स0 UK14 B1969
5- टैक्टर वाहन स0 UK08 AA- 4062
6 टैक्टर वाहन स0 UK14 F-9531
7- जे0सी0बी0 संख्या UK 14 CA- 3889

About the author

admin

Leave a Comment