Uncategorized

ऋषिकेश घटना पर महिला आयोग सख्त

women commission strict
Written by Subodh Bhatt

women commission strict

देहरादून। ऋषिकेश के मायाकुंड में श्रीराम भजन के दौरान कपड़े उतारकर नाचने से टोकने पर पड़ोसी युवक द्वारा युवती के सिर पर प्रेशर कुकर से मारने के मामले में महिला आयोग की अध्यक्ष कुसुम कण्डवाल ने संज्ञान लिया है उन्होंने मामले में कड़ा रुख कड़ते हुए कहा कि यह मामला अत्यंत संवेदनशील है और दुर्भाग्यपूर्ण है।

उन्होंने कहा कि ऐसे शुभ उत्सव के दिन इस प्रकार की दुखदाई घटना को अंजाम देने वाले आरोपी के विरुद्ध कड़ी से कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए।

women commission strict :- आयोग की अध्यक्ष कुसुम कण्डवाल ने एसओ ऋषिकेश से मामले में पुलिस तत्परता दिखाते हुए 24 घण्टे के भीतर आरोपी को पकड़े और उसके विरुद्ध कड़ी कार्रवाई करें।

एसओ ऋषिकेश कोतवाली के बताया कि एफआईआर के अनुसार मायाकुंड में साहनी परिवार में सोमवार को भगवान श्रीराम का भजन चल रहा था। इसी बीच पड़ोसी शिवशंकर साहनी कपड़े उतारकर नाचने लगा।

सकल साहनी की 19 वर्षीय बेटी रूपा ने शिवशंकर को टोका जिस पर शिव शंकर और उसके परिजनों ने युवती और उसके परिवार के सदस्यों के साथ मारपीट की और युवती के सिर में कुकर से वार किया जिसकी एम्स ऋषिकेश में उपचार के दौरान मौत हो गयी।

women commission strict :- मामले में आरोपी शिवशंकर समेत उसके परिवार के सात लोगों के खिलाफ गैर इरादतन हत्या का मुकदमा दर्ज किया है। फरार आरोपियों की तलाश है। उसके विरुद्ध कार्रवाई की जा रही है उसे जल्द से जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

About the author

Subodh Bhatt

Leave a Comment