Yamunotri Highway
उन्होंने यमुना घाटी की राजधानी से कनेक्टिविटी बेहतर करने के इस निर्णय को सीएम धामी के श्जुड़ता उत्तराखंड बढ़ता उत्तराखंडश् की कोशिशों का परिणाम बताया है ।
श्री चौहान ने बताया कि लंबे समय से यमुना घाटी समेत समूची उत्तरकाशी की मांग रही है कि राष्ट्रीय राजमार्ग 507 के अंतर्गत कालसी/हरबर्टपुर से बड़कोट बेंड सेक्शन के 2-लेन में चौड़ीकरण किया जाए । क्योंकि राजधानी से कनेक्टिविटी बेहतर कर, स्थानीय लोगों के सफर को आसान करना बेहद जरूरी था। साथ ही तीर्थयात्रियों के लिए चार धाम की दूरी कम करने, सफर को आसान बनाने और आने वाले दिनों में उनकी संख्या में होने वाली वृद्धि को देखते हुए यह काम बेहद जरूरी था ।
Yamunotri Highway चारधाम तक की कनेक्टिविटी में सुधार होना तय है :-
उन्होंने जानकारी दी कि उनके द्वारा सीएम पुष्कर धामी से अनुरोध किया गया था। अब चौड़ीकरण के लिए ईपीसी मोड के तहत 346.82 करोड़ रुपए की लागत के साथ स्वीकृति होने के बाद, यमुनोत्री से चारधाम तक की कनेक्टिविटी में सुधार होना तय है। जिससे स्थानीय लोगों के स्वास्थ्य, सप्लाई, रोजगार सम्बंधी जरूरी कार्यों के लिए देहरादून तक पहुंचना सरल भी होगा, साथ ही क्षेत्र में पर्यटन की संभावनाओं में गुणात्मक बढ़ावा देने वाला साबित होगा।
अब यमुनोत्री के लिए यात्री ऋषिकेश टिहरी धरासू होकर नहीं, बल्कि सीधे हर्बटपुर होते हुए यमुनोत्री पहुँचेंगे जो कि सुविधाजनक होगा।