Press Club of India
दिल्ली। प्रेस क्लब ऑफ इंडिया के हुए चुनाव में वरिष्ठ पत्रकार गौतम लाहिड़ी अध्यक्ष और नीरज ठाकुर महासचिव चुना गया। प्रेस क्लब ऑफ इंडिया के चुनाव के नतीजे आज घोषित कर दिए गए। मनोरंजन भारती उपाध्यक्ष और महताब आलम संयुक्त मंत्री पद पर और मोहित दुबे को कोषाध्यक्ष पद पर निर्वाचित हुए। इस बार मनोरंजन भारती और नीरज ठाकुर पैनल ने बाजी मारी।
Press Club of India सदस्य प्रबंध समिति List :-
प्रबंध समिति में पांच पदाधिकारियों के अलावा 16 निर्वाचित सदस्य प्रबंध समिति में अनीश कुमार, अशरफ अली, आशीष गुप्ता, जतिन गांधी, मानवेंद्र वशिष्ठ, मयंक सिंह, मेघना धूलिया, मोहम्मद अब्दुल बारी मसूद, नलिनी रंजन मोहंती, प्रज्ञा सिंह, रविंदर कुमार, शंकर कुमार आनंद, सुनील नेगी, सुरभि कांगा, तेलप्रोलु श्रीनिवास राव और विनीता ठाकुर निर्वाचित हुए।