उत्तराखंड हादसा

कोटद्वार नदी में गिरी CAR, दो का सकुशल रेस्क्यू, दो की तलाश जारी, एक की मौत,

कोटद्वार नदी
Written by admin

कोटद्वार नदी

हर्षिता टाइम्स।

कोटद्वार। मंगलवार देर रात्रि को पांच व्यक्ति दुग्गडा से कोटद्वार की तरफ कार से आ रहे थे कि अचानक उनकी कार अनियंत्रित होकर नदी में गिर गयी। उनका एक साथी किसी तरह तैरकर किनारे पहुंचा। उक्त व्यक्ति ने कोटद्वार पुलिस को बताया कि उनके अन्य चार साथी फंसे हुए है। कार में पांच लोग सवार बताये जा रहे है, जिनमे से दो सुरक्षित है।

सूचना पर मुख्य आरक्षी महावीर सिंह के नेतृत्व में SDRF टीम मय आवश्यक उपकरणो के तत्काल मौके के लिए रवाना हुई। दो व्यक्तिओं को सकुशल बचाया गया अन्य दो की तलाश जारी है, एक का शव बरामद किया। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया।

आज प्रातः पुनः अन्य तीन लापता लोगों की तलाश में SDRF द्वारा संभावित स्थानों पर सर्च ऑपरेशन चलाया गया। सर्चिंग के दौरान कार मिल गयी है जो खाली है। उक्त घटना में गहन सर्चिंग के दौरान SDRF टीम को नदी के बीच में एक शव दिखाई दिया, जिस पर SDRF टीम द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए नदी को पार कर शव तक पहुँच बनाई व बॉडी बैग के माध्यम से शव को मुख्य मार्ग तक पहुँचाकर जिला पुलिस के सुपर्द किया गया।

रेस्क्यू व्यक्ति का विवरण:-

1. मुसराफ उम्र 35, बिजनौर, उत्तर प्रदेश।
2. गुलशेर उम्र 31, बिजनौर, उत्तर प्रदेश।
3. सीम पुत्र यामीन, बिजनोर, उत्तर प्रदेश।
4. शहाबुद्दीन, बिजनोर, उत्तर प्रदेश।

मृतक व्यक्ति का विवरण:-

1. मौ0 इसरार पुत्र मौ0 सुकड़े, उम्र- 35 वर्ष, निवासी- भनेड़ा, थाना- कीरतपुर, बिजनौर, उत्तरप्रदेश।

नदी में गिरी पांच युवकों की कार, एक की मौत; दो का रेस्क्यू, दो की तलाश जारी

 

About the author

admin

Leave a Comment