उत्तराखंड

गुंडागर्दी : थाना प्रभारी सहित पुलिसकर्मियों पर हमला, चार आरोपितों को गिरफ्तार कर भेजा जेल

गुंडागर्दी
Written by admin

गुंडागर्दी

हर्षिता टाइम्स।
देहरादून। थाना क्लेमेंन टाउन प्रभारी सहित महिला और अन्य पुलिसकर्मियों पर अचानक जानलेवा हमला करने वाले मामले में आरोपित पूर्व फौजी समेत उनके तीन बाउंसर बेटों को धारा 307 जैसे गंभीर धाराओं में गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है। अभियुक्त धन सिंह फर्त्याल पुत्र स्व- दिवान सिंह निवासी सुसायटी एरिया निकट सेंट मैरी चौक सुभाष नगर और उनके पुत्रगण विनय फर्त्याल,अरूण फर्त्याल व वरूण फर्त्याल के खिलाफ थाने में जान लेवा हमला करने और शिकायतकर्ताओं को जान से मारने के प्रयास मामले में दो अलग-अलग मुकदमे दर्ज करने सहित गुंडा एक्ट में कड़ी कार्रवाई भी की गई है।

मामूली सी बात पर विवाद…

पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक मकान मालिक धन सिंह फर्त्याल पुत्र स्व0 दिवान सिंह निवासी सुसायटी एरिया निकट सेंट मैरी चौक, सुभाष नगर क्लेमेंटाउन देहरादून व उनके पुत्रगण विनय फर्त्याल अरूण फर्त्याल व वरूण फर्त्याल व किरायेदार चक्षु अग्रवाल पुत्र अतुल कुमार अग्रवाल हाल अध्ययनरत बीएसी प्रथम वर्ष ग्राफिक एरा व खुशहाल शहगल पुत्र संजीव सहगल निवासी जयपुर राजस्थान हाल अध्ययनरत बीएसी प्रथम वर्ष ग्राफिक एरा के बीच में दिनांक 30.06.23 को मकान खाली करने के व खिडकी दरवाजों की टूट-फूट कों सही करने आदि विषयों को लेकर दोनों पक्ष थाना क्लेमेंटाउन आये।

 

थानाध्यक्ष के सामने मकान मे हुए नुकसान को दुरूस्त करने की सहमति पर दोनों पक्ष थाना कार्यालय से बाहर गये, इसी बीच थाना परिसर में ही मकान मालिक धन सिंह व उसके पुत्रगण द्वारा चक्षु अग्रवाल व खुशहाल सहगल द्वारा इस प्रकरण को थाने लाये जाने पर रोष प्रकट करते हुए चक्षु अग्रवाल व खुशहाल सहगल के साथ गाली गलौच मारपीट व उनपर अचानक हमला कर दिया।

उक्त घटना पर तत्काल थाना प्रभारी शिशुपाल सिंह राणा व अन्य पुलिसकर्मियों द्वारा बीच बचाव व घटना की रोकथाम करने पर धन सिंह फर्त्याल व उनके पुत्रगण द्वारा थाना प्रभारी व अन्य पुलिस कर्मियों पर भी हमला व गाली गलौच की गई।

उक्त प्रकरण में धन सिंह फर्त्याल पुत्र स्व0 दिवान सिंह निवासी सुसायटी एरिया निकट सेंट मैरी चौक सुभाष नगर, क्लेमेंटाउन देहरादून व उनके पुत्रगण विनय फर्त्याल अरूण फर्त्याल व वरूण फर्त्याल के विरूद्ध थाना प्रभारी शिशुपाल सिहं राणा थाना क्लेंमेंटाउन की तहरीर पर मामला पंजीकृत किया गया। उक्त चारों बाप- बेटों के विरूद्ध चक्षु अग्रवाल की तहरीर पर थाना क्लेमेंटाउन पर अभियोंग पंजीकृत किया गया है।

थाना परिसर में उक्त अपराधों तथा तत्सम्बन्ध में पंजीकृत अभियोगों के दृष्टिगत चारों अभियुक्तगणांे को मौके पर गिरफ्तार कर अग्रिम विधिक कार्यवाही सुनिश्चित की जा रहीं है। चारों अभियुक्तगण के विरूद्ध गुण्डा एक्ट के तहत भी कार्यवाही की जाएगी।

Uttarakhand Police

About the author

admin

Leave a Comment