Uncategorized

कोहली स्वीट्स शॉप का छोटे बिजनेस से बडे़ बिजनेस तक का सफर

WhatsApp Image 2022 08 16 at 5.44.23 PM e1660652160745
Written by Subodh Bhatt

हर्षिता टाइम्स।
देहरादून। देहरादून के पंडितवाड़ी स्थित कोहली डेरी ने एक छोटे बिजनेस से शुरूआत की और अब कोहली डेरी से स्वीट्स शॉप, बेकरी एंड रेस्टोरेंट का संचालन कर रहे है। कोहली स्वीट्स शॉप, बेकरी एंड रेस्टोरेंट में क्वालिटी का विशेष ध्यान रखा जाताा है। शुद्ध दूध व मावा से प्रोडक्टस तैयार किए जाते है।

WhatsApp Image 2022 08 16 at 5.44.22 PM WhatsApp Image 2022 08 16 at 5.44.20 PM
इस अवसर पर कोहली स्वीट्स, बेकरी एंड रेस्टोरेंट के प्रबंधक तपनेश सिंह ने बताया कि कोहली डेयरी पिछले 60 वर्षों से चल रही है, जिसमें क्वालिटी और प्रोडेक्टस पर विशेष ध्यान दिया जाता है। उन्होंने बताया कि ऐसा रेस्टोरेंट देहरादून में पहली बार खुला है। कोहली स्वीट्स शॉप में लगभग एक हजार से अधिक प्रोडेक्ट उपलब्ध है। उन्होंने कहा कि कस्टमर को अच्छी सुविधाएं उपलब्ध कराना हमारा कर्तव्य है। हमारे यहां कस्टमर के लिए रिंग सेरेमनी, बर्थडे पार्टी भी आयोजित की जाती है। इसके साथ ही आकर्षक डिजाईनों में गिफ्ट पैकिंग और गिफ्ट हैम्पर कस्टमर को उपलब्ध करायेंगे। उन्होंने कहा कि हमने शुद्धता कि विशेष ध्यान रखा गया है। मिठाईयां बनाने के लिए कारीगर प्रदेश के बाहर से बुलाए गए है।

About the author

Subodh Bhatt

Leave a Comment