साईबर वित्तीय हेल्पलाईन-1930 (एस0टी0एफ0) द्वारा 05 दिवस में साईबर ठगी के शिकार हुए व्यक्तियों की शिकायत में तत्काल कार्यवाही कर लगभग 02 लाख से अधिक की धनराशि साईबर ठगों से बचायी गयी।
राज्य में बढ़ते हुए साईबर अपराधों के मध्ये नजर पीडितों/आमजन मानस की साईबर अपराध सम्बन्धित शिकायतों पर कार्यवाही किये जाने के उद्देश्य से साईबर क्राईम पुलिस स्टेशन,देहरादून में साईबर हैल्प लाईन – 1930 (पूर्व 155260) संचालित किया जा रहा है, जिसमें साईबर अपराधों से पीडित आमजनता द्वारा अपनी शिकायतें दर्ज करायी जा रही है। साईबर क्राईम थाने की टीम द्वारा मिशन ई-सुरक्षा चक्र के तहत विगत 05 दिवस में कुल रु0 2,19,474/- (दो लाख उन्नीस हजार चार सौ चौहत्तर रुपये) की साईबर ठगी के पीडितों की धनराशि वापिस करायी गयी।
जिनमें –
1) Modus Operandi : साईबर क्राईम पुलिस स्टेशन पर साईबर हेल्पलाइन के माध्यम से शिकायतकर्ता Chhail Singh निवासी Dehradun के द्वारा साईबर हेल्पलाइन पर शिकायत दर्ज की गयी थी, जिसमें अज्ञात व्यक्ति द्वारा (Your Electricity bill is due,tonight your connection will be disconnected.Kindly call us ) मैसेज कर धोखाधड़ी कर खाते से 1,99,998/- रूपये की साईबर ठगी की गयी थी। जिस पर साईबर क्राईम पुलिस स्टेशन मे तैनात SI Amandeepika,HC Prakash, C Devendra के द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए शिकायतकर्ता के 51500/- रुपये की धनराशि वापस करायी गई।
2) Modus Operandi : साईबर क्राईम पुलिस स्टेशन पर साईबर हेल्पलाइन के माध्यम से शिकायतकर्ता Anmol Gupta निवासी Pauri के द्वारा साईबर हेल्पलाइन पर शिकायत दर्ज की गयी थी, जिसमें अज्ञात व्यक्ति द्वारा (Fake Website of Heli Service for Kedarnath Yatra, Fraudster provide fake name and logo as Himalayan Aviation Helicopter booking, Mobile No. 9163621015) के नाम पर धोखाधड़ी कर खाते से 19182/- रूपये की साईबर ठगी की गयी थी। जिस पर साईबर क्राईम पुलिस स्टेशन मे तैनात SI Amandeepika,HC Prakash, C Swadesh के द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए शिकायतकर्ता की सम्पूर्ण राशि 19182/- रुपये वापस करायी गई।
3) Modus Operandi : साईबर क्राईम पुलिस स्टेशन पर साईबर हेल्पलाइन के माध्यम से शिकायतकर्ता JaiPal Singh Gangwal निवासी Dehradun के द्वारा साईबर हेल्पलाइन पर शिकायत दर्ज की गयी थी, जिसमें अज्ञात व्यक्ति द्वारा (लोन देने के नाम पर ) धोखाधड़ी कर खाते से 10198/- रूपये की साईबर ठगी की गयी थी। जिस पर साईबर क्राईम पुलिस स्टेशन मे तैनात SI Amandeepika, HC Prakash, C Devendra के द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए शिकायतकर्ता की सम्पूर्ण राशि 10198/- रुपये वापस करायी गई।
4) Modus Operandi : साईबर क्राईम पुलिस स्टेशन पर साईबर हेल्पलाइन के माध्यम से शिकायतकर्ता Ridhi Arora निवासी Rishikesh Dehradun के द्वारा साईबर हेल्पलाइन पर शिकायत दर्ज की गयी थी, जिसमें अज्ञात व्यक्ति द्वारा (कोरियर सर्विस कम्पनी का कर्मचारी बन कर ) धोखाधड़ी कर खाते से 16800/- रूपये की साईबर ठगी की गयी थी। जिस पर साईबर क्राईम पुलिस स्टेशन मे तैनात SI Amandeepika, HC Prakash, C Devendra के द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए शिकायतकर्ता की सम्पूर्ण राशि 16800/- रुपये वापस करायी गई।
5) Modus Operandi : साईबर क्राईम पुलिस स्टेशन पर साईबर हेल्पलाइन के माध्यम से शिकायतकर्ता Saket Barthwal निवासी Dehradun के द्वारा साईबर हेल्पलाइन पर शिकायत दर्ज की गयी थी, जिसमें अज्ञात व्यक्ति द्वारा (मैट्रीमोनियल का कर्मचारी बन कर रिश्ता कराने के नाम पर ) धोखाधड़ी कर खाते से 33000/- रूपये की साईबर ठगी की गयी थी। जिस पर साईबर क्राईम पुलिस स्टेशन मे तैनात SI Amandeepika, HC Prakash, C Devendra के द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए शिकायतकर्ता की सम्पूर्ण राशि 33000/- रुपये वापस करायी गई।
6) Modus Operandi : साईबर क्राईम पुलिस स्टेशन पर साईबर हेल्पलाइन के माध्यम से शिकायतकर्ता Dolly निवासी Dehradun के द्वारा साईबर हेल्पलाइन पर शिकायत दर्ज की गयी थी, जिसमें अज्ञात व्यक्ति द्वारा (Complainant searched Bjaj Financial Toll Free number online, A Person call back and did fraud) धोखाधड़ी कर खाते से 83793/- रूपये की साईबर ठगी की गयी थी। जिस पर साईबर क्राईम पुलिस स्टेशन मे तैनात SI Rahul Kapri, HC Sumit, C Devendra के द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए शिकायतकर्ता की सम्पूर्ण राशि 10183 /- रुपये वापस करायी गई।
7) Modus Operandi : साईबर क्राईम पुलिस स्टेशन पर साईबर हेल्पलाइन के माध्यम से शिकायतकर्ता Devendra Bhaseen निवासी Dehradun के द्वारा साईबर हेल्पलाइन पर शिकायत दर्ज की गयी थी, जिसमें अज्ञात व्यक्ति द्वारा (Fraudster call for KYC update and convinced complainant to download Anydesk Remote app and did fraud) धोखाधड़ी कर खाते से 49000/- रूपये की साईबर ठगी की गयी थी। जिस पर साईबर क्राईम पुलिस स्टेशन मे तैनात SI Anil, HC Prakash, C Devendra के द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए शिकायतकर्ता की सम्पूर्ण राशि 17611/- रुपये वापस करायी गई।
8) Modus Operandi : साईबर क्राईम पुलिस स्टेशन पर साईबर हेल्पलाइन के माध्यम से शिकायतकर्ता Guddu Devi निवासी Dehradun के द्वारा साईबर हेल्पलाइन पर शिकायत दर्ज की गयी थी, जिसमें अज्ञात व्यक्ति द्वारा (Complainant searched airtel customer care toll free number on Google for Fast Tag recharge,Fraudster sent a link and did Fraud ) धोखाधड़ी कर खाते से 73694/- रूपये की साईबर ठगी की गयी थी। जिस पर साईबर क्राईम पुलिस स्टेशन मे तैनात SI Nirmal Bhatt, C Karunesh, C Devendra के द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए शिकायतकर्ता की सम्पूर्ण राशि 56000/- रुपये वापस करायी गई।
9) Modus Operandi : साईबर क्राईम पुलिस स्टेशन पर साईबर हेल्पलाइन के माध्यम से शिकायतकर्ता Himani Dhiman निवासी Dehradun के द्वारा साईबर हेल्पलाइन पर शिकायत दर्ज की गयी थी, जिसमें अज्ञात व्यक्ति (Complainant searched Honda showroom number on google for booking Honda Car, He sent QR Code and did fraud) द्वारा धोखाधड़ी कर खाते से 10000/- रूपये की साईबर ठगी की गयी थी। जिस पर साईबर क्राईम पुलिस स्टेशन मे तैनात SI Rahul Kapri, C Karunesh, C Swadesh के द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए शिकायतकर्ता की सम्पूर्ण राशि 5000/- रुपये वापस करायी गई।
अपील
साईबर वित्तीय हेल्पलाइन 1930(पहले 155260) पर साईबर धोखाधड़ी होने पर तत्काल सूचना अंकित कराये । सूचना विलम्ब से देने पर साईबर अपराधियो द्वारा धन निकालने के उपरान्त पैसा वापस होने की सम्भांवना बहुत कम होती है ।
प्रभारी एस0टी0एफ0 उत्तराखण्ड द्वारा जनता से अपील की है, कि वे ऑनलाइन सामान की खरीददारी करते हुये अधिकृत वैबसाइट से ही सामान खरीदे व किसी भी प्रकार के लोभ लुभावने अवसरो/ फर्जी साइट/ धनराशि दोगुना करने वाले अंनजान अवसरो के प्रलोभन में न आयें । किसी भी ऑनलाइन ट्रेडिग साइट व लॉटरी एवं ईनाम जीतने के लालच में आकर धनराशि देने तथा अपनी व्यक्तिगत जानकारी व महत्वपूर्ण डाटा शेयर करने से बचना चाहिये । किसी भी प्रकार का ऑनलाईन ट्रेडिग लेने से पूर्व उक्त साइट की पूर्ण जानकारी व स्थानीय बैंक, सम्बन्धित कम्पनी आदि से भलीं भांति इसकी जांच पड़ताल अवश्य करा लें । कोई भी शक होने पर तत्काल निकटतम पुलिस स्टेशन या साइबर हेल्पलाईन 1930 या साइबर क्राईम पुलिस स्टेशन को सम्पर्क करें ।