उत्तराखंड ख़बरसार

स्वास्थ्य सचिव पत्नी व महिला चिकित्सक विवाद दुर्भाग्यपूर्ण घटना : धस्माना

SIT
Written by admin

देहरादून – बीते रोज दून मेडिकल कालेज की महिला चिकित्सक डॉक्टर निधि उनियाल व स्वास्थ्य सचिव की धर्मपत्नी के बीच हुए विवाद को दुर्भाग्यपूर्ण घटना करार देते हुए उत्तराखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष सूर्यकांत धस्माना ने सरकार से मांग की है कि उक्त घटना की जांच एक निश्चित समय सीमा में होनी चाहिए और महिला चिकित्सक के स्थानांतरण को स्थगित की जगह निरस्त किया जाना चाहिए। श्री धस्माना ने कहा कि निश्चित तौर पर महिला चिकित्सक के साथ कुछ न कुछ तो ऐसा घटित हुआ जिससे आहत हो कर उन्होंने त्यागपत्र देने का निर्णय किया होगा। श्री धस्माना ने कहा कि हर व्यक्ति का अपना आत्मसम्मान होता है और किसी भी दूसरे व्यक्ति को किसी का अपमान करने का अधिकार नहीं हो सकता।

About the author

admin

Leave a Comment