देहरादून। उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी राजभवन पहुंचे हैं. धामी राजभवन में गवर्नर गुरमीत सिंह से मिले हैं। धामी ने गवर्नर को अपना इस्तीफा सौंपा है। धामी ने गवर्नर गुरमीत सिंह को अपना इस्तीफा सौंप दिया है। कल गुरुवार को उत्तराखंड के चुनाव परिणाम आए हैं। उत्तराखंड विधानसभा चुनाव 2022 में बीजेपी ने 47 सीटें जीतकर कांग्रेस का सफाया कर दिया है। हालांकि सीएम धामी खटीमा से चुनाव हार गए हैं।