उत्तराखंड ख़बरसार

भू अध्यादेश अधिनियम उत्तराखँड ने महिलाओं को किया सम्मानित

Written by admin

देहरादून यहाँ प्रेस क्लब में आयोजित भू अध्यादेश अधिनियम उत्तराखँड के सदस्यों ने सम्मान समारोह आयोजित किया गया इस अवसर पर दर्शन भारती जी ने अधिनियम से जुडी़ महिलाओं को संम्मानित किया,सम्मानित होने वाली महिलाओं में, देवकी देवी,सरिता देवी,कृष्णा विजल्वाण,सुशीला सेमवाल,संगीता सेमवाल,सुधा बर्तवाल,देवेश्वरी गुसाँई,राधा तिवारी,आशा डंगवाल,शशि डबराल,पूनम डबराल,उत्तरा बहुगुणा,सहित अनेक महिलाओं को भू कानून लागू करो आन्दोलन में भागीदारी करने हेतु मंच पर शाल ओढाकर सम्मानित किया गया इस अवसर पर वरिष्ट आन्दोलनकारी लक्ष्मी प्रसाद थपलियाल,और आयोजन समिति के सभी सदस्य मौजूद रहे,कार्यक्रम का संचालन सागर सिंह रावत ने किया।

About the author

admin

Leave a Comment