देहरादून यहाँ प्रेस क्लब में आयोजित भू अध्यादेश अधिनियम उत्तराखँड के सदस्यों ने सम्मान समारोह आयोजित किया गया इस अवसर पर दर्शन भारती जी ने अधिनियम से जुडी़ महिलाओं को संम्मानित किया,सम्मानित होने वाली महिलाओं में, देवकी देवी,सरिता देवी,कृष्णा विजल्वाण,सुशीला सेमवाल,संगीता सेमवाल,सुधा बर्तवाल,देवेश्वरी गुसाँई,राधा तिवारी,आशा डंगवाल,शशि डबराल,पूनम डबराल,उत्तरा बहुगुणा,सहित अनेक महिलाओं को भू कानून लागू करो आन्दोलन में भागीदारी करने हेतु मंच पर शाल ओढाकर सम्मानित किया गया इस अवसर पर वरिष्ट आन्दोलनकारी लक्ष्मी प्रसाद थपलियाल,और आयोजन समिति के सभी सदस्य मौजूद रहे,कार्यक्रम का संचालन सागर सिंह रावत ने किया।