देहरादून। नेहरू कॉलोनी थाना क्षेत्र के फ्रेंडस एनक्लेव क्षेत्र में पति ने की पत्नी की गला रेत कर निर्मम हत्या। गोरखपुर चौक के पास परिवार किराए के मकान में रहता था। वारदात के बारे में मकान मालिक को भी नही लगी भनक। हत्या के बाद अपने दो बच्चों को छोड़ आरोपी पति घर से फरार। परिचित का फोन न उठाने पर हुआ शक घर आने पर मिली जानकारी। परिचित के द्वारा ही पुलिस को दी गई हत्या की जानकारी। स्थानीय पुलिस जुटा रही आरोपी पति के बारे में जानकारी। सूचना मिलते ही डीआईजी जन्मेजय खंडूरी और आला अधिकारी मौके पर पहुंचे। फोरेंसिक टीम मौके पर पहुंची। टीम ने कमरे से फिंगरप्रिंट और अन्य सबूत जुटाये।