यमकेश्वर: यमकेश्वर विधानसभा से काग्रेंस प्रत्याशी शैलेन्द्र रावत ने अपने समर्थकों सहित जिला पौड़ी में जाकर नामांकन किया। इस बार उनका मुकाबला बीजेपी के प्रत्याशी रेनू बिष्ट से होगा।
शैलेन्द्र रावत इससे पूर्व 2002 से 2007 तक दुगड्डा के ब्लॉक प्रमुख रहे और इसी दौरान यमकेश्वर ब्लॉक से रेनू बिष्ट भी ब्लॉक प्रमुख रही। वर्ष 2007 में शैलेन्द्र रावत ने कोटद्वार से बीजेपी प्रत्याशी के तौर पर चुनाव लड़ा और काग्रेंस के कद्दावर नेता सुरेन्द्र सिंह नेगी को शिकस्त दी। वहीं यमकेश्वर से रेनू बिष्ट ने भी साल 2007 में यमकेश्वर विधानसभा सीट से बतौर काग्रेंस प्रत्याशी मैदान में उतरी और चुनाव हार गयी।