देहरादून। उत्तराखंड से कांग्रेस को बड़ा झटका देकर आखिरकार कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष किशोर उपाध्याय ने बीजेपी का दामन थाम लिया। बीजेपी प्रदेश कार्यालय पहुंचकर बीजेपी नेताओं ने उनका स्वागत किया जिसके बाद प्रदेश चुनाव प्रभारी प्रह्लाद जोशी प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक समेत तमाम बीजेपी कार्यकर्ताओं और नेताओं ने किशोर उपाध्याय का स्वागत किया। आपको बता दें किशोर उपाध्याय का कांग्रेस के साथ 40 साल का रिश्ता रहा है किशोर उपाध्याय दो बार विधायक बने साथ ही कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष भी बने उनके जाने से कांग्रेस के ब्राह्मण वोट बैंक को एक बड़ा झटका लगने वाला रहा है जिसके बाद किशोर उपाध्याय टिहरी के लिए रवाना हो गए। किशोर उपाध्याय कई सीटों पर असर रखते हैं बीजेपी ने बड़ी सोच समझकर कांग्रेस के इस ब्राह्मण नेता को अपने पाले में कर लिया है
You may also like
देहरादूनी बासमती: एक सुगंधित विरासत का उदय और अवसान
पड़ाव-3’ का सफल समापन: पहाड़ी प्रतिभाओं को मिला नया मंच
जोशीमठ में दर्दनाक हादसा: पाताल गंगा के पास पहाड़ी से...
”स्वच्छ दून, सुंदर दून” की ओर एक सशक्त कदम
पर्यटक नगरी में स्थानीय व्यक्तियों के साथ मारपीट करने...
भयानक सड़क हादसा: आशारोड़ी के पास सीमेंट से भरे ट्रोले...
About the author
