उत्तराखंड

कांग्रेस ने जारी की प्रत्याशियों की दूसरी सूची, देखिये कौन कहा से

देहरादून। उत्त्तराखण्ड में 14 फरवरी को मतदान होना है। दोनों मुख्य पार्टियों के प्रत्याशियों के नाम को लेकर प्रदेश की माथा पच्ची अभी भी जारी है। हालाँकि नामांकन प्रक्रिया में अभी 3 दिन का वक्त शेष है लेकिन कांग्रेस की अभी भी 17 सीटों पर व भाजपा की 11 सीटों पर सस्पेंस बरकरार है।
वही इसी बीच सूत्रों के हवाले से कांग्रेस की ओर से बड़ी खबर सामने आ रही है जिसमे आज 11 सीटों पर और सहमति बन गयी लेकिन 6 सीटों पर अभी भी माथा पच्ची जारी है। हालांकि यह सूची कांग्रेस के एक वरिष्ठ नेता के व्हाट्सएप गु्रप से निकली है। जो सोशल मीडिया व टीवी चैनलों में खूब दौड रही है। लेकिन सूची अभी दिल्ली से आनी बाकी है। सोशल मीडिया में जो सूची डाली गयी है वह निम्नवत है। इस पर कितनी सत्यता है यह देखनाा बाकी हैं।
डोईवाला – मोहित उनियाल शर्मा
कैंट- सूर्यकांत धस्माना
ऋषिकेश- जयेंद्र रमोला
ज्वालापुर – बरखा रानी
झबरेड़ा – वीरेंद्र जाती
खानपुर – सुभाष चौधरी
लक्सर – अंतरिक्ष सैनी
रामनगर – हरीश रावत
लालकुआं – संध्या डालाकोटी
कालाढूंगी – डॉ0 महेंद्र पाल
लैंसडौन – अनुकृति गुसाईं

’इन 6 सीटों पर फैसला अभी नहीं-’
नरेंद्र नगर
टिहरी
सल्ट
हरिद्वार ग्रामीण
रुड़की
चौबट्टाखाल

उत्तराखंड कांग्रेस के उपाध्यक्ष और वरिष्ठ प्रवक्ता धीरेंद्र प्रताप ने ऐसी सूची को फर्जी करार दिया है।

About the author

admin

Leave a Comment