देहरादून। प्रेस क्लब में आयोजित पत्रकार वार्ता में जिला पँचायत देहरादून के पूर्व अध्यक्ष और भाजपा नेता रामशरण नौटियाल ने कहा चकराता आर्मी क्षेत्र होने के कारण इसका विकास सैन्य सीमाओं के अन्तर्गत ही हो पाया है। यहाँ पर शीघ्र ही चकराता से कुछ दूरी पर नवीन चकराता टाउनशिप डेवलप करने हेतु सरकार से माँग हुई है। नौटियाल ने कहा इसकी माँग वो तब से ही उठा रहे हैं जब वो जिला पंचायत अध्यक्ष थे। तत्कालीन उत्तर प्रदेश सरकार के समय ही फाईल तैयार की गयी है। राज्य बनने के बाद इस क्षेत्र में कार्य नहीं हो पाया चकराता के आस पास के गाँवो की खाली पडी़ जमीनों पर यह निर्माण होगा। पर्यटन क्षेत्र की असीम सँभावनाँओं से भरपूर है चकराता,यहाँ से आप हिमालय दर्शन कर सकते हैं। क्षेत्रीय बेरोजगार युवावों को यहाँ असीम रोजगार की संभावनाँए हैं। नवीन चकराता बनने से स्थानीय उत्पादों की भरपूर विक्री भी यहीं पर होगी।होटलों का निर्माण होगा तो नौजवानों को रोजगार यहीँ पर मिलेगा।बैठक में समाजसेवी जनप्रतिनिधि यशपाल चौहान, सरदार सिंह चौहान, भगत राम उनियाल मौजूद थे।
You may also like
PM से भेंट में CM धामी ने उत्तराखण्ड के विकास का खाका...
मिस ब्यूटीफुल हेयर, रेडिएंट स्किन और फोटोजेनिक सब...
धार्मिक एवं सामाजिक संस्थाओं द्वारा आयोजित सम्मान...
एक और बैंक आया जिला प्रशासन के रडार पर: मृत्यु के...
झुग्गी-झोपड़ियों से खंडहरों तक: नशा तस्करों की धरपकड़...
राष्ट्रीय मंच पर चमके उद्योगपति डॉ. अमित डी. ओझा...
About the author
