Uncategorized

कोरोना महाघोटाले की जांच की मांग नहीं मानी तो प्रदेश के गांव गांव तक होगा आंदोलन-प्रीतम सिंह

WhatsApp Image 2021 06 25 at 4.18.42 PM
Written by Subodh Bhatt

देहरादून : हरिद्वार के महाकुंभ में कोरोना जांच महाघोटाले की जांच हाई कोर्ट के सिटिंग जज की निगरानी में कराने की अपनी मांग पर अड़ी कांग्रेस ने हरिद्वार में उपवास कार्यक्रम आयोजित कर अब इस आंदोलन को पूरे प्रदेश भर में एक बड़ा मुद्दा बना कर सरकार पर कुम्भ जैसे पवित्र हिन्दू पर्व के आयोजन में भ्रष्टाचार वो भी प्रदेश व देश के लोगों की सेहत की कीमत पर का आरोप लगाते हुए भाजपा सरकार को कठघरे में खड़ा करने का मन बना लिया है। उपवास की सफलता के बाद प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह ने आगामी रविवार 27 जून को प्रदेश के सभी जिलों में राज्य सरकार का पुतला दहन करने का आह्वाहन किया है । ऊक्त जानकारी देते हुए प्रदेश कांग्रेस के उपाध्यक्ष सूर्यकांत धस्माना ने प्रेस को बताया कि पार्टी ने यह तय कर लिया है कि वो इस पूरे घोटाले को जनता के सामने पूरी तरह से पर्दाफाश करेगी व इसके लिए पार्टी चरणबध्द तरीके से आंदोलन चलाएगी। उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने पहले दिन से इस पूरे घोटाले की जांच माननीय उच्च न्यायालय के सिटिंग जज की निगरानी में करवाने की मांग की थी किन्तु क्योंकि घोटाले में शामिल कम्पनी व उसके मालिकान सत्ताधारी पार्टी बीजेपी व राज्य सरकार के मंत्रियों व अधिकारियों के बेहद करीबी हैं। इसलिए जांच के नाम पर केवल औपचारिकताएं हो रही है और मामला रफा दफा करने के भी तरीके सत्कार व भाजपा तलाश कर रही है इसलिए अब प्रदेश भर में व्यापक जन आंदोलन खड़ा करके ही इस मांग को मनवाया जा सकता है। श्री धस्माना ने कहा कि जिला मुख्यालय के बाद सभी विधानसभाओं व तत्पश्चात सभी ब्लॉकों और तहसीलों पर प्रदर्शन किया जाएगा।

About the author

Subodh Bhatt

Leave a Comment