उत्तराखंड में कोविड संक्रमण थोड़ा कम होता हुआ नज़र आ रहा है। उत्तराखंड में कोरोना संक्रमित मरीज़ों का कुल आँकड़ा 3 लाख 27 हज़ार के पार हो गया है. प्रदेश में आज 1687 नए कोरोना के मामले सामने आए हैं। लेकिन अच्छी बात यह है कि प्रदेश में आज 4446 मरीज स्वस्थ हुए हैं. जबकि प्रदेश में आज 58 लोगो की कोरोना से मौत हुई है. जबकि प्रदेश भर में आज 35346 कोविड सेम्पल की जाँच की गई. इसके अलावा उत्तराखंड में कोरोना के एक्टिव मरीजों की अब सँख्या 31110 हो गई है. प्रदेश में अब तक कोविड मरीज़ों की मौत का आँकड़ा 6360 हो गया है. राज्य में अबतक कुल 327112 लोग कोरोना से पोज़िटिव आ चुके हैं. प्रदेश में कोविड रिकवरी रेट बढ़कर 86.81 प्रतिशत हो गया है.
जिलेवार पोज़िटिव आंकड़े
- अल्मोड़ा जिले से 130
- बागेश्वर जिले से 63
- चमोली जिले से 203
- चंपावत जिले से 27
- देहरादून जिले से 258
- हरिद्वार जिले से 186
- नैनीताल जिले से 176
- पौड़ी गढ़वाल से 98
- पिथौरागढ़ से 251
- रुद्रप्रयाग से 34
- टिहरी गढ़वाल 80से
- उधम सिंह नगर से92
- उत्तरकाशी से 98