उत्तराखंड

उत्तराखंड नवनिर्माण सेना ने NDA परीक्षा को बढ़ते कोरोना संक्रमण के चलते स्थगित किये जाने की मांग की

देहरादून : उत्तराखंड नवनिर्माण सेना द्वारा 18 अप्रैल को संचालित होने जा रही NDA परीक्षा को बढ़ते कोरोना संक्रमण के चलते स्थगित किये जाने के परिपेक्ष पत्र प्रधानमंत्री भारत सरकार , शिक्षा मंत्री भारत सरकार , चैयरमेन UPSC को प्रेषित किये गए I
पत्र में कहा गया की वर्तमान समय में कोरोना महामारी किस स्तर पर देश के समस्त राज्यों में भयावद स्थिति पैदा कर रही है , वो हम सभी के समक्ष है I आने वाले प्रत्येक दिन संक्रमित मरीजों की संख्या निरन्तर बाद रही है I आज भी देश में लगभग 2 लाख नए संक्रमित मरीज सामने आये I इन विषम एवं दुर्भग्यपूर्ण हालात के मध्या 18 अप्रैल को NDA की परीक्षा होने जा रही है , जिसमें देश के लाखों विधार्थी प्रतिभाग करेंगें I
ये एग्जाम का सञ्चालन तब होने जा रहा है जब की कोविड-19 महामारी देश के समस्त राज्यों में पीक की तरफ बढ़ रही हैं I नित प्रतिदिन संक्रमित मरीजों के संख्या के दुर्भग्यपूर्ण रिकॉर्ड ध्वस्त हो रहे हैं I
हाल में वर्तमान हालात के परिपेक्ष विद्यार्थिओं के जीवन को सुरक्षित करने हुए CBSE तथा एयरफोर्स X एंड य ग्रुप की परीक्षाओं को स्थगित कर दिया गया है I
प्रेक्टिकली कोविद के बढ़ते संक्रमण के मध्य विद्यार्थिओं के जीवन को सुरक्षित करना संभव दिखाई नहीं पड़ता I
अगर ये परीक्षा पूर्व निर्धारित समय पर कराई जाती है , तो प्रतिभाग करने वाले विद्यार्थिओं के संक्रमण के चपेट में आने से इंकार नहीं किया जा सकता I ये जिम्मदारी किसी होगी ? ये हम सभी अधिकारिओं तथा राजनीतिज्ञों के जिम्मेदारी है की समाज तथा देश के सुरक्षा हेतु इन विषम तथा विपरीत परिस्थितिओं में सार्थक कदम उढ़ायें I विधार्थी किसी भी देश की भविष्य की बहुमल्य संपत्ति के सामान है I उनकी सुरक्षा प्रथम नैतिक दाइत्व होना चाहिए I
NDA परीक्षाओं को स्थगित कर विद्यार्थिओं तथा अभिवावकों के जीवन की सुरक्षा हेतु सार्थक कदम उठायें I

About the author

admin

Leave a Comment