उत्तराखंड हादसा

शिवपुरी के पास बहा युवक, SDRF का सर्च ऑपरेशन जारी

Young man drowned near Shivpuri
Written by Subodh Bhatt

Young man drowned near Shivpuri

ऋषिकेश। अंकुर गोयल पुत्र सुभाषचंद्र निवासी 504 ब्रह्मपुरी शारदा नगर वीर नगर, मेरठ सिटी उम्र 40 वर्ष जो कि नौक़ल सिस्टम कंपनी मेरठ में प्रोजैक्ट हेड थे अपनी कंपनी के 35 लोगो के साथ होटल ग्रैंड शिवा में शुक्रवार से रुके थे जो आज अक्षय पुत्र मदन लाल निवासी कोटलू बड़सर हमीरपुर हिमाचल के साथ प्रातः गंगा किनारे आए थे।

नहाने के दौरान शिवपुरी में अंकुर नदी के बहाव में आ गया, जिसे बचाने का प्रयास अक्षय द्वारा किया गया, तब तक अंकुर काफी आगे रिटन टू सेंडर रैपिड तक बह चुका था, परिजनों को सूचित कर दिया गया है।

About the author

Subodh Bhatt

Leave a Comment