उत्तराखंड

अवैध चरस के साथ महिला गिरफ्तार, एनडीपीएस एक्ट के तहत अभियोग पंजीकृत

Written by admin

हर्षिता टाइम्स।
देहरादून। उत्तराखंड सरकार के द्वारा वर्ष -2025 तक उत्तराखंड को नशा मुक्त (ड्रग्स फ्री देवभूमि) बनाए जाने हेतु चलाए जा रहे अभियान के क्रम में मादक पदार्थों की बिक्री/ नशा तस्करों के विरुद्ध लगातार अभियान चलाकर कार्यवाही की जा रही है।
प्रभारी निरीक्षक विकासनगर द्वारा अवैध मादक पदार्थों की बिक्री पर अंकुश लगाए जाने एवं तस्करी करने वालों के विरुद्ध कार्यवाही करने संबंधी उचित दिशा/ निर्देश देकर कोतवाली विकासनगर स्तर पर पुलिस टीम का गठन कर रवाना किया गया है। गठित पुलिस टीम द्वारा दिनांक 24 मई को दौराने चेकिंग ग्राम कुंजाग्रांट में अचानक चेकिंग के दौरान 01 महिला अभियुक्ता सहिना पत्नी इस्लाम निवासी ग्राम कुन्जाग्रांट, थाना विकासनगर, देहरादून उम्र 50 वर्ष के कब्जे से 230 ग्राम अवैध चरस बरामद होने पर अंतर्गत धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट के तहत गिरफ्तार किया गया है, अभियुक्ता को न्यायालय पेश किया जा रहा है।

About the author

admin

Leave a Comment