देहरादून, 9 जनवरी, 2021। बद्रीश कॉलोनी विकास समिति व क्षेत्र के लोगों ने माननीय मेयर सुनील उनियाल गामा जी व क्षेत्रीय पार्षद कमली भट्ट जी को सराहनीय कार्य के लिए प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया तथा समिति के अध्यक्ष मोहन लाल गैरोला जी ने कहा की क्षेत्र में लगातार विकास के कार्य हो रहे हैं। उन्होंने कहा कि करोना काल में भी पार्षद द्वारा निरंतर युद्ध स्तर पर सक्रिय रूप से काम किया है साथ ही क्षेत्र में इनका कुशल व्यवहार व सक्रिय रूप से काम करना इनके लगातार तीन बार के पार्षद होने का प्रमाण है।
उत्तराखंड के आंदोलनकारी श्रीमती बीरा काला ने कहा कि यह हमारा सौभाग्य है हमें ऐसी महिला पार्षद मिली जिनकी कार्यकुशलता कर्मठता मृदुभाषी ता सहज उपलब्धता व क्षेत्र में साफ सफाई का ध्यान रखना जनता की हर प्रकार से तत्परता से मदद करना ही इन्होंने क्षेत्र की जनता के बीच में अपनी पहचान बनाई है क्षेत्रीय पार्षद कमली भट्ट ने कहा कि माननीय मेयर सुनील उनियाल गामा जी द्वारा महानगर में लगातार विकास के अभूतपूर्व कार्य किए जा रहे हैं और ऐसी आशा है कि देहरादून शहर विकास के नए आयाम को छुएगा। इस अवसर पर दिनेश काला मीना सुंद्रियाल कलावती भारद्वाज वीरा काला रुचि सोलंकी दीपा मुंडेपी मनवीर सोलंकी प्रकाश उनियाल कमलेश्वर उनियाल अतुल शर्मा प्रदीप भंडारी राजेंद्र भट्ट धनंजय ठाकुर गणेश सिलमाना रंजीत सिंह भंडारी संतोष बहुगुणा आदि कई लोग उपस्थित रहे।