साहित्य

उत्तराखंड की देवभूमि से जल्द आ रहा है यू.सी.सी, भूपेंद्र बसेड़ा द्वारा UCC पर लिखा गीत लांच, सुने गीत

UCC Song
Written by Subodh Bhatt

UCC Song

देहरादून। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने मुख्यमंत्री आवास में समान नागरिक संहिता पर बने गीत ‘‘आ रहा है यू.सी.सी.’’ (UCC Song) का विमोचन किया। इस गीत को भूपेन्द्र बसेड़ा द्वारा लिखा और स्वर प्रदान किया गया है तथा राकेश भट्ट द्वारा संगीतबद्ध किया गया है।

गीत पर बने वीडियो में मुख्य भूमिका ओम तरोनी एवं ललित जोशी द्वारा निभायी गयी है। इस गीत के माध्यम से यू.सी.सी के लाभ एवं आम जनमानस पर पड़ने वाले प्रभावों को दर्शाया गया है। इस गीत को हिन्दी में तैयार किया गया है।

UCC Song से जुड़ी समस्त टीम को बधाई दी :-

मुख्यमंत्री ने जनता को जागरूक करने तथा यू0सी0सी0 के प्रचार-प्रसार के दृष्टिगत गीत से जुड़ी समस्त टीम को बधाई दी।

इस अवसर पर मुख्य सचिव राधा रतूड़ी भी मौजूद थी।

About the author

Subodh Bhatt

Leave a Comment