Uncategorized

मेरा बूथ मेरा गौरव कार्यक्रम में सुनाई अपनी पीड़ा बोले हमारे पुराने दिन लौटा दो : धस्माना

Spread the love

देहरादून: कांग्रेस के प्रदेश व्यापी मेरा बूथ मेरा गौरव कार्यक्रम के तहत आज कैंट विधानसभा क्षेत्र के कांवली वार्ड के बूथ नंबर 18 शास्त्रीनगर में पार्टी की महिला नेता श्रीमती मीनाक्षी बिष्ट ने अपने बूथ पर 125 सदस्यों को सदस्यता दिलवाई इस उपलब्धि के लिए पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष सूर्यकांत धस्माना ने उनको डायमंड श्रेणी का सदस्य बनाते हुए शाल पहनाकर सम्मानित किया व सभी नए सदस्यों को सस्यता प्रमातपत्र भेंट किये।
इस अवसर पर श्री धस्माना ने नए सदस्यों से संवाद करते हुए समस्याओं पर चर्चा की तो उपस्थित महिलाएं फूट पड़ी । श्रीमती सोमी देवी ने कहा कि उन्होंने पिछले कई महीनों से घर में सब्जी में प्याज टमाटर डालना बंद कर दिया महंगाई के कारण। श्रीमती चांदनी देवी ने कहा साहब जब से राज्य में बीजेपी सरकार आयी है तब से राशन की दुकान में चीनी मिट्टी का तेल तो सरकार ने बंद कर ही दिए अब तो गेहूं चावल तक मिलना मुश्किल हो गया है। श्रीमति प्रीति देवी ने कहा कि क्षेत्र के पार्षद व विधायक गरीबों की नहीं सुनते ,उन्होंने कहा हमारे राशनकार्ड, आयुष्मान कार्ड नहीं बनते उनके लिए हमें धक्के खाने पड़ते हैं।
इस अवसर पर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि वरिष्ठ उपाध्यक्ष प्रदेश कांग्रेस कमेटी सूर्यकांत धस्माना ने कहा कि पिछले पांच वर्षों में जब से राज्य में भाजपा सरकार सत्तासीन हुई है महंगाई हो या बेरोजगारी या ध्वस्त पड़ी स्वास्थ्य सेवाएं जनता त्राहिमाम त्राहिमाम कर रही है। प्रदेश की जनता ने भाजपा को 57 विधायक जिता कर प्रचंड बहुमत की सरकार दी किन्तु बदले में भाजपा की डबल इंजिन सरकार ने राज्य की जनता को बेरोजगारी, कमर तोड़ महंगाई,जर्जर स्वास्थ्य सेवाएं व तीन तीन मुख्यमंत्री उपहार स्वरूप दिए। श्री धस्माना ने कहा कि अब इन सब कुशाशन से मुक्ति का एक ही रास्ता है और वो है भाजपा सरकार की 2022 में विदाई। श्री धस्माना ने कहा कि उत्तराखंड की जनता अब मन बना चुकी है परिवर्तन का जो अब हो कर रहेगा। उन्होंने कार्यकर्ताओं से तीन महीने कमर कसने का आह्वान किया ।
कार्यक्रम में ब्लॉक महिला कांग्रेस अध्यक्ष जया गोलानी, वार्ड 18 के अध्यक्ष मनीष भदौरिया, महिला अध्यक्ष गुड्डी देवी, वार्ड संयोजक अवधेश, सलीम, संजय कटारिया श्रीमती मीनाक्षी समेत बड़ी संख्या में वार्ड के नागरिक उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *