सामाजिक

गुरुद्वारा सिंह सभा, आढ़त बाजार उत्तराखण्ड मे करेगा राशन वितरण सेवा का विस्तार

Spread the love

देहरादून । गुरुद्वारा गुरु सिंह सभा आढ़त बाजार देहरादून करेगी उत्तराखंड में राशन वितरण सेवा का कार्य करेंगी । यह कार्य समाजिक सेवा के तहत बिना जाति भेदभाव के मानवता सेवा हेतु हो रहा है। जरूरतमन्दों को ऑक्सीजन सिलेंडर,
कणसंट्रेटर निशुल्क दिए जा रहे हैं। जरूरतमन्दों को लंगर और कच्चा राशन भी वितरण हो रहा है।
गरीबों की मदद के लिए कई कई व्यक्ति एवं सामाजिक संस्थाएं भी सहयोग दे रही हैं। हेमकुन्ट फॉउंडेशन ने भी अपना पूर्ण सहयोग दिया, गुरुद्वारा श्री गुरु सिंह सभा, हेमकुन्ट फॉउंडेशन और यूनाइटेड खालसा मिलकर उत्तराखण्ड के लिए राशन वितरण की सेवा गाँव गाँव मे पंहुचा रहें हैँ ।
हेमकुन्ट फॉउंडेशन प्रबंध समिति ने भी अपना पूर्ण सहयोग प्रदान करने का आश्वासन दिया है । साथ ही समिति ने कहा कि दोनों संस्था मिलकर काम करेगी तो जरूरत मन्दों मदद को पूरे उत्तराखंड में ज्यादा से ज्यादा लोगो को मदद पहुंचाई जा सकती है।
गुरुद्वारा श्री गुरु सिंह सभा आढ़त बाजार एवं यूनाइटेड खालसा मिलकर मास्क एवं दवाईयों का वितरण , राशन वितरण कैम्प पूरे उत्तराखंड के लिए ,पानी की व्यवस्था मिलकर जरूरत मन्दों के लिए कर रहा है
महासचिव स. गुलजार सिंह ने खुशी जाहिर करते हुए कहा कि हमारे युवा सच्ची निष्ठा से सामाजिक सेवा कर रहे हैं । गुरुद्वारा श्री गुरु नानक निवास से लिटीन रोड़ से चली आ रही टीम पूरे उत्तराखंड में कार्य करेगी।यूनाइटेड खालसा के अध्यक्ष अमनदीप सिंह रंघावा, स. देवेंद्र सिंह भसीन,स.कुलवंत सिंह ,स. मवरबन सिंह, स.उधम सिंह, स. सन्नी सिंह, स. जगमोहन सिंह , गुरप्रीत सिंह, हरप्रीत सिंह, रविन्दर सिंह, गाजिन्दर सिंह, बचन सिंह, जोगिंदर सिंह, जसविंदर सिंह आदि शामिल थे। टीम का पहला कैम्प उत्तरकाशी के ग्राम कुंआ तहसील नौगांव में हुआ, दूसरा ग्राम बर्नीगढ़ और तीसरा ग्राम सिंगुणी में था। राशन वितरण में सामाजिक कार्यो में सहयोग पूर्व सेशन जज जाने माने सामाजिक कार्यकर्ता जयदेव सिंह का रहा ।
गुरुद्वारा अध्यक्ष स. गुरबक्श सिंह ने कहा कि हेमकुन्ट ट्रस्ट का यह सहयोग सहरानीय है l जिसका फायदा जरूरतमंदों तक पहुंचाया जाएगा l गुरुद्वारा श्री गुरु सिंह सभा प्रबंधक कमेटी के प्रधान स. गुरबक्श सिंह राजन, महासचिव गुलज़ार सिंह, वरिष्ठ उपाध्यक्ष जगमिंदर सिंह छाबड़ा, चरणजीत सिंह, अमरजीत सिंह छाबड़ा, मनजीत सिंह, सतनाम सिंह, राजेन्द्र सिंह राजा, अमरजीत सिंह नॉटी, अमरजीत सिंह चिट्टा आदि का विशेष सहयोग रहा |

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *