सामाजिक

रामगढ़िया सभा ने बांटा राशन, स्टीम इन्हेलर, मास्क, सेनेटाइज़र

WhatsApp Image 2021 06 03 at 1.21.13 PM
Written by Subodh Bhatt

देहरादून : समाजिक एवं धार्मिक कार्यों के प्रति समर्पित रामगढ़िया सभा, पटेल नगर ने कोरोना काल में हुए बेरोजगारों, मज़दूरों एवं जरूरतमंदों को राशन किट,स्टीम इन्हेलर, मास्क, सेनाटाईज़र एवं विटामिन टेबलेट्स आदि का 155 प्राणियों को वितरित किया l
रामगढ़िया भवन, पटेल नगर में प्रात: सब के भले की अरदास के पश्चात आये हुए जरूरतमंदों को राशन किट, स्टीम इन्हेलर,, मास्क, सेनेटाइजर, विटामिन टेबलेट्स आदि का 155 प्राणियों को वितरित किया l सभा के प्रधान स. सुरजीत सिंह ने कहा कि सभा विश्वकर्मा दिवस, निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर, गरीब कन्याओँ की शादी में सहयोग करना, गुरु अरजन देव जी के शहीदी दिवस पर सर्वे चौंक पर छबील लगाना आदि समाजिक एवं धार्मिक कार्यक्रम आयोजित करना शामिल है l सचिव सेवा सिंह मठारु ने कहा कि इस वर्ष छबील नहीं लगाई जायेगी उसकी जगह इस वर्ष रामगढ़िया भवन में सड़क पर ऐप्पी, फ्रूटी, मिनरल वॉटर आदि वितरित किया जायेगा एवं राशन भी एक हफ्ते बाद वितरित किया जायेगाl

इस अवसर पर सेवा करने वालों मे प्रधान सुरजीत सिंह, मनजीत सिंह, गुरदीप सिंह माना, हरबन्स सिंह, राजिंदर सिंह राजा, ईश्वर सिंह, करतार सिंह, जसपाल सिंह, गुरदीप कौर, रशपाल सिंह, हरचरण सिंह एवं सेवा सिंह मठारु आदि उपस्थित थे l

About the author

Subodh Bhatt

Leave a Comment