शिक्षा

साईबर अपराधों से बचाव के लिये चली दून पुलिस की पाठशाला

protection from cyber crimes
Written by admin

protection from cyber crimes

स्कूली छात्राओं के बीच पहुचकर साइबर सेल देहरादून की टीम द्वारा protection from cyber crimes की दी जानकारी।

एसएसपी देहरादून के निर्देशन में साइबर अपराधों से बचाव के लिये आम जन को जागरूक करने के लिये दून पुलिस द्वारा चलाया जा रहा है, 15 days Awareness Campaign highlighting the issues of Cyber Crimes Online Fraud and Social Media Scams”# साइबर जागरूकता अभियान ।

protection from cyber crimes

protection from cyber crimes वृहद स्तर पर जागरूकता अभियान :-

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून द्वारा साइबर अपराध का शिकार बनने से बचने हेतु आम जनमानस को जागरूक करने के दृष्टिगत वृहद स्तर पर जागरूकता अभियान चलाये जाने हेतु सभी अधीनस्थों को कडे निर्देश निर्गत किये गये हैं। जिसके अनुक्रम में आज दिनांक: 15-02-2024 को साइबर क्राईम सैल जनपद देहरादून की टीम द्वारा राजकीय गल्र्स इण्टर कॉलेज राजपुर देहरादून में अध्य्यनरत्त लगभग 400-450 छात्राओं को वर्तमान परिदृश्य में बढ़ते साईबर अपराधों से तरीके एवं उनसे बचाव के सम्बन्ध में जागरुक किया गया। सतर्कता ही साइबर अपराधों से लडने तथा बचने के लिये सबसे कारगर हथियार हो सकता है, अत: किसी भी प्रकार के प्रलोभन से बचते हुए किसी भी साइबर ठग के झांसे में न आयें ।

About the author

admin

Leave a Comment