सामाजिक

नानक नाम चढ़दी कला तेरे भाने सरवत दा भला, अरदास के बाद वितरित होता है लंगर

Written by admin

देहरादून। गुरुद्वारा श्री गुरु सिंह सभा, आढ़त बाजार, देहरादून के तत्वावधान में चल रही जरूरतमंदों को ऑक्सीजन गैस, गुरु का लंगर, चाय, नाश्ता की सेवा के साथ आज एक सौ पैकट राशन का वितरण बिना किसी भेदभाव के किया गया l
प्रात: 8.0 बजे से स्टोर इंचार्ज स. मनजीत सिंह जी के सहयोग से राशन वितरण स. हरबन्स सिंह, स. राजिंदर सिंह राजा, स. गाजिन्दर सिंह के सहयोग से सरकारी गाइड्स लाइन्स का पूरा ध्यान रखते हुए किया जा रहा है l
प्रधान गुरबक्श सिंह राजन ने कहा कि राशन वितरण कि सेवा एवं गुरु के लंगर आदि कि सेवा जरूरतमंदों के लिए चलती रहनी चाहिए, किसी किस्म कि कोई कमी नहीं आनी चाहिये उन्होंने चल रही सेवाओं में सहयोग कर रहें सेवादारों का होंसला बढ़ाया l
महासचिव स. गुलजार सिंह भी इस बात का पूरा ध्यान रख रहें हैँ कि अधिक से अधिक जरूरतमंदों तक इन सेवाओं को पहुँचाया जाये, साथ ही हमारे फ्रंटलाइन वारियर्स की सेवा में कोई कमी न आयेl
स. देविन्दर सिंह भसीन ने बताया की लंगर, चाय, जल आदि की सेवा दून हॉस्पिटल, घंटाघर, गाँधी शताब्दी हस्पताल, झण्डा बाजार, बिंदाल पुल, बल्लुपुर चौक, निरंजनपुर, आई एस बी टी आदि स्थानों पर की गई उन्होंने चल रही सेवाओं के लिए संगत एवं प्रशासन का सहयोग के लिए धन्यवाद किया l
सेवा निभाने वालों में स. मनजीत सिंह. हरबंस सिंह, रजिंदर सिंह राजा, सतनाम सिंह, अमरजीत सिंह नॉटी, अमरजीत सिंह चिट्टा, मखन सिंह गुरप्रीत सिंह छाबड़ा, रविन्द्र सिंह, रज्जी सिंह, रविन्दर सिंह एवं यूनाइटेड खालसा के सेवा दारों का विशेष सहयोग रहा l

About the author

admin

Leave a Comment