कविता साहित्य

साहित्यकार हरीश कण्डवाल मनखी की कलम से ‘मातृ दिवस’ पर लिखी सुंदर कविता अवश्य पढ़ें और आगे भी शेयर करें

every house promotion
Written by Subodh Bhatt

मातृ दिवस

अब जब भी गॉव जाता हूॅं
गाड़ी से नीचे उतरते ही
पानी की बोतल हाथ में लिए
तुम मुझे महसूस होती हो मॉ।

किसी को रास्ते में, गाय चुगाते देख
उनमें तुम्हारी अन्वार, झलकती है मॉ।
खेतों में पकी फसल काटते हुये देख
उनमें तुम्हारी सूरत सी दिखती है मॉ।

घर के ऑंगन में पहॅुचते ही देहली में
खड़े होकर मुस्कराते हुए दिखती हो मॉ
चारपाई में बैठते ही, सामने तस्वीर में
कुछ बोलने का अहसास सा होता है मॉ।

घर के ऑंगन में चावल फटकते हुए
तुम्हारी चुड़ियों की खनक सुनायी देती है
खाना खाते वक्त, रोटी लिये हुए हाथ में
दो रोटी और खाले, यह सुनाई देता है मॉ।

रात को सोते समय, सिरहाने में खड़ी हो
हाल चाल पूछकर, चितां व्यक्त करती हो
सब ठीक होगा, यह विश्वास दिलाती हो
थका होगा सो जा, ऐसा सुनाई देता है मॉ।

बैग में सामान रखते वक्त तुम दिखती हो पास
ये भी ले जा, वो भी ले जा, यह है तेरे लिए खास
सिर में जैसे हाथ रख दिया ऐसा होता अहसास
बस ऐसा लगता है, लेकिन तुम नहीं हो मेरे पास।

हरीश कण्डवाल मनखी की कलम से।

About the author

Subodh Bhatt

Leave a Comment